पटना : आज शाम को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ (Yogi Adityanath Oath Ceremony) लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में देश के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. हालांकि कुछ नेताओं को कसक है कि वो इसमें शिरकत नहीं कर पाएंगे. ऐसे ही नेताओं में शुमार हैं बीजेपी के फ्रायरब्रांड नेता व विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल (Hari Bhushan Thakur ). बचौल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि शरीर तो यहां है लेकिन आत्मा यूपी में है.
ये भी पढ़ें - मुकेश सहनी पर बोले BJP विधायक- 'मलाई खाने के लिए बने मंत्री, गरीबों के लिए नहीं किया एक भी काम'
'दिल में कसक रह गयी' : दरअसल, बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है और व्हिप जारी है. इसके कारण बिहार बीजेपी के विधायक चाह कर भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने नहीं जा रहे हैं. यहां यह बताना भी जरूरी है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बिहार के भी कई बीजेपी विधायक प्रचार करने गए थे. उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में जाने की चाहत भी थी. पर ऐसा नहीं हो पा रहा है.
बुलडोजर राष्ट्र विरोधी ताकतों को कुचलने का प्रतीक : हरि भूषण ठाकुर का कहना है कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कारनामा कर दिखाया है. बुलडोजर मॉडल की वहां जीत हुई है, जो विकास का प्रतीक है. राष्ट्र विरोधी ताकतों को कुचलने का प्रतीक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जाने पर हरी भूषण ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार जी देश के कद्दावर नेता हैं उनको जाना ही चाहिए.
ये भी पढ़ें - BJP विधायक हरी भूषण ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज
403 सीटों में से 273 पर BJP का कब्जा : बीजेपी विधायक ने कहा कि 2024 के लिए यह संदेश है. हम लोगों की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. बता दें कि हाल में संपन्न हुए यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने कुल 403 सीटों में से 273 पर जीत दर्ज की थी और भाजपा को लगातार दूसरी बार जनादेश मिला है. उत्तर प्रदेश में लंबे समय बाद कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP