पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दोनो गठबंधनों में खींचतान जारी है. एनडीए में शामिल चिराग पासवान लगातार सहयोगी जेडीयू और सीएम नीतीश पर हमलावर है. इसपर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने चिराग पर हमला बोला है.
'चिराग दिल्ली छोड़कर बिहार आएं'
हम के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि विरासत में मिली राजनीति अधिक दिनों तक नहीं चलती. सीएम नीतीश कुमार ने 15 सालों में विकास के जो काम किए हैं, उन्हें जमीन पर देखना हो तो चिराग दिल्ली छोड़कर बिहार आए. तभी उन्हें सब कुछ दिखाई देगा.
'एनडीए नेताओं को ब्लैकमेल कर रहे हैं चिराग'
विजय यादव ने कहा कि चिराग पासवान विधानसभा चुनाव में सीट के लिए एनडीए नेताओं को ब्लैकमेल कर रहे हैं. एनडीए सरकार ने बिहार में विकास के जो भी काम किए हैं उसमें उनकी भी सहभागिता है. वे थोड़े से स्वार्थ की लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उंगली उठा रहे हैं. इनकी मनशा सही नहीं है.
'जमीनी हकीकत से बेखबर चिराग'
हम प्रवक्ता ने कहा कि चिराग को विरासत में बिहार की राजनीति मिली है. उन्हें जमीनी हकीकत पता नहीं है. उनके पिता रामविलास पासवान को ही जमीनी हकीकत का पता है. अगर एलजेपी को बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ना ही है तो वह खुलकर सामने आए. सिर्फ सरकार पर उंगली उठा कर लोगों को गुमराह ना करें.
चिराग पासवान पर हम का पलटवार
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. अपने पार्टी नेताओं के साथ वे लगातार दिल्ली में बैठक भी कर रहे हैं जिसको लेकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने चिराग पासवान पर पलटवार किया है.