ETV Bharat / city

भोजपुरी गाने में अश्लीलता की हद पार करने वाले सिंगर गुंजन सिंह बोले- 'रोक के लिए बने सेंसर बोर्ड' - gunjan singh statement on Vulgarity

भोजपुरी एक्टर और सिंगर गुंजन सिंह अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि भोजपुरी गानों में अश्लीलता (Vulgarity in Bhojpuri songs) रोकने के लिए होना चाहिए सेंसर बोर्ड होना चाहिए.

अश्लील गानों पर गुंजन सिंह का बयान
अश्लील गानों पर गुंजन सिंह का बयान
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 12:52 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में भोजपुरी एक्टर और सिंगर गुंजन सिंह (Bhojpuri Singer Gunjan Singh) अपने एक गाने की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए थे. इसी दौरान ईटीवी भारत से उनकी खास बातचीत हुई. गुंजन सिंह अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. गुंजन सिंह ने बातचीत के दौरान कहा कि भोजपुरी सिनेमा जगत और भोजपुरी के गानों को देश-विदेश तक पसंद किया जा रहा है. इसलिए यह प्रयास किया जाना चाहिए कि भोजपुरी गानों में अश्लीलता (Vulgarity in Bhojpuri songs) कम हो. अश्लीलता पर रोक के लिए यहां भी एक सेंसर बोर्ड होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमेशा भोजपुरी आगे बढ़े उसके लिए अच्छा करने की कोशिश करता हूं.

ये भी पढ़ेंः भोजपुरी सिनेमा की 'उर्फी जावेद' ने ढाई कयामत की अदा, काले रंग की ड्रेस में जंच रहीं श्वेता

हां, मैंने भी अश्लील गाना गाया हैः भोजपुरी गायक गुंजन सिंह ने साफ तौर पर कहा कि पहले जो हमने अश्लील गाना गाया है. उसको अब त्याग कर साफ सुथरा गाना गा रहा हूं. गुंजन सिंह ने अपनी जुबान से इस बात को माना कि पहले मैंने भी कई अश्लील गाना गाया है. उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी लोगों ने अश्लील गाना गाया है, लेकिन मैंने इतना भी गन्दा नहीं गाया कि लोगों को दिक्कत हो. मेरे सामने जो गाना आता है, पहले मैं उसके शब्दों को बढ़िया तरीके से पढ़ता हूं. शब्द से किसी को ठेस ना पहुंचे. मीडिया में इसका गलत मायने ना निकले इस पर काम करके ही मैं गाना गाता हूं. कोशिश मेरी यही है कि मैं साफ सुथरा गाना गाऊं.

सिनेमा हाॅल में नहीं पहुंच रहे दर्शकः गुंजन सिंह का कोई भी गाना आता है तो धमाल मचा देता है. उन्होंने कहा कि, मैं मगही और भोजपुरी दोनों में गाना गाता हूं. मैं हर तरह के सैड सॉन्ग, भक्ति आदि गाना भी गाता हूं. कोरोना काल का फिल्म इंडस्ट्री पर गहरा असर पड़ा है. सिनेमा हॉल में फिल्म तो लग नहीं रही है और कुछ फिल्म लग भी रही है, तो वहां पर दर्शक नहीं पहुंच रहे हैं. इस कारण से फिल्मों पर इसका असर पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण काल के बाद से और ओटीटी क्रेज बढ़ा है. ओटीटी के माध्यम से घर में बैठे सिनेमा देख रहे हैं.

मेरे लिए दर्शक ही बड़ेः जब गुंजन सिंह से पूछा गया कि भोजपुरी सिनेमा जगत के बड़े-बड़े कलाकार अपने आप को भोजपुरी सिनेमा जगत का शहंशाह मानते हैं. इसको लेकर के हमेशा वाद विवाद होते रहता है, इस पर आप क्या कहेंगे. इस सवाल पर गुंजन सिंह ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया कि सिनेमा जगत में सब बड़े हैं. सब लोगों का जोन अलग है. हमको दर्शक का प्यार दुलार मिलता है. मेरे लिए मेरा जनता दर्शक बड़े हैं.

रोज एक गाना मेरा रिलीज हो रहाः गुंजन सिंह ने कहा कि नवरात्र का समय आने वाला है इसलिए पटना में देवी गीत शूट करने के लिए आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्म लोगों के बीच मेरा आया है, इनमें तीन ठग, कुंवारी कन्या, 9mm पिस्टल हैं. उन्होंने कहा कि गाना तो लगभग प्रतिदिन के हिसाब से रिलीज हो जाता है. फिल्म में थोड़ा समय लगता है. दर्शकों के बीच मेरा गाना खूब पसंद किया जाता है जिस कारण से सीजनल गाना लोगों के बीच में देने का काम करता हूं.

''पहले मैंने भी अश्लील गाना गया है, लेकिन वो तो सब गाते हैं. अब गाना गाने में इन बातों का ध्यान रखता हूं कि गाने में कोई ऐसा शब्द न हो जिससे लोगों को दिक्कत हो. वैसे भोजपुरी में अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए भी सेंसर बोर्ड बनना चाहिए'' - गुंजन सिंह, भोजपुरी गायक अभिनेता

ये भी पढ़ेंः फिर से गुलजार हुई भोजपुरी इंडस्ट्री, गंगा किनारे गानों और फिल्मों की शूटिंग शुरू

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में भोजपुरी एक्टर और सिंगर गुंजन सिंह (Bhojpuri Singer Gunjan Singh) अपने एक गाने की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए थे. इसी दौरान ईटीवी भारत से उनकी खास बातचीत हुई. गुंजन सिंह अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. गुंजन सिंह ने बातचीत के दौरान कहा कि भोजपुरी सिनेमा जगत और भोजपुरी के गानों को देश-विदेश तक पसंद किया जा रहा है. इसलिए यह प्रयास किया जाना चाहिए कि भोजपुरी गानों में अश्लीलता (Vulgarity in Bhojpuri songs) कम हो. अश्लीलता पर रोक के लिए यहां भी एक सेंसर बोर्ड होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमेशा भोजपुरी आगे बढ़े उसके लिए अच्छा करने की कोशिश करता हूं.

ये भी पढ़ेंः भोजपुरी सिनेमा की 'उर्फी जावेद' ने ढाई कयामत की अदा, काले रंग की ड्रेस में जंच रहीं श्वेता

हां, मैंने भी अश्लील गाना गाया हैः भोजपुरी गायक गुंजन सिंह ने साफ तौर पर कहा कि पहले जो हमने अश्लील गाना गाया है. उसको अब त्याग कर साफ सुथरा गाना गा रहा हूं. गुंजन सिंह ने अपनी जुबान से इस बात को माना कि पहले मैंने भी कई अश्लील गाना गाया है. उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी लोगों ने अश्लील गाना गाया है, लेकिन मैंने इतना भी गन्दा नहीं गाया कि लोगों को दिक्कत हो. मेरे सामने जो गाना आता है, पहले मैं उसके शब्दों को बढ़िया तरीके से पढ़ता हूं. शब्द से किसी को ठेस ना पहुंचे. मीडिया में इसका गलत मायने ना निकले इस पर काम करके ही मैं गाना गाता हूं. कोशिश मेरी यही है कि मैं साफ सुथरा गाना गाऊं.

सिनेमा हाॅल में नहीं पहुंच रहे दर्शकः गुंजन सिंह का कोई भी गाना आता है तो धमाल मचा देता है. उन्होंने कहा कि, मैं मगही और भोजपुरी दोनों में गाना गाता हूं. मैं हर तरह के सैड सॉन्ग, भक्ति आदि गाना भी गाता हूं. कोरोना काल का फिल्म इंडस्ट्री पर गहरा असर पड़ा है. सिनेमा हॉल में फिल्म तो लग नहीं रही है और कुछ फिल्म लग भी रही है, तो वहां पर दर्शक नहीं पहुंच रहे हैं. इस कारण से फिल्मों पर इसका असर पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण काल के बाद से और ओटीटी क्रेज बढ़ा है. ओटीटी के माध्यम से घर में बैठे सिनेमा देख रहे हैं.

मेरे लिए दर्शक ही बड़ेः जब गुंजन सिंह से पूछा गया कि भोजपुरी सिनेमा जगत के बड़े-बड़े कलाकार अपने आप को भोजपुरी सिनेमा जगत का शहंशाह मानते हैं. इसको लेकर के हमेशा वाद विवाद होते रहता है, इस पर आप क्या कहेंगे. इस सवाल पर गुंजन सिंह ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया कि सिनेमा जगत में सब बड़े हैं. सब लोगों का जोन अलग है. हमको दर्शक का प्यार दुलार मिलता है. मेरे लिए मेरा जनता दर्शक बड़े हैं.

रोज एक गाना मेरा रिलीज हो रहाः गुंजन सिंह ने कहा कि नवरात्र का समय आने वाला है इसलिए पटना में देवी गीत शूट करने के लिए आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्म लोगों के बीच मेरा आया है, इनमें तीन ठग, कुंवारी कन्या, 9mm पिस्टल हैं. उन्होंने कहा कि गाना तो लगभग प्रतिदिन के हिसाब से रिलीज हो जाता है. फिल्म में थोड़ा समय लगता है. दर्शकों के बीच मेरा गाना खूब पसंद किया जाता है जिस कारण से सीजनल गाना लोगों के बीच में देने का काम करता हूं.

''पहले मैंने भी अश्लील गाना गया है, लेकिन वो तो सब गाते हैं. अब गाना गाने में इन बातों का ध्यान रखता हूं कि गाने में कोई ऐसा शब्द न हो जिससे लोगों को दिक्कत हो. वैसे भोजपुरी में अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए भी सेंसर बोर्ड बनना चाहिए'' - गुंजन सिंह, भोजपुरी गायक अभिनेता

ये भी पढ़ेंः फिर से गुलजार हुई भोजपुरी इंडस्ट्री, गंगा किनारे गानों और फिल्मों की शूटिंग शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.