पटनाः राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में सुबह-सुबह अचानक आग लग (Fire at Visvesvaraya Bhavan) गई. आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने के कारणों के बारे में बिहार सरकार के मंत्रियों ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. वहीं विपक्ष की ओर से आगजनी को लेकर सियासत शुरू हो गई है.
पढ़ें- VIDEO: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग तो पटना पुलिस पर भड़कीं डीजी फायर शोभा अहोतकर
जांच टीम करेगी जांचः पटना के महत्वपूर्ण सरकारी भवनों में से एक विश्वेश्वरैया भवन में भयंकर आग लगी है और आग से काफी नुकसान होने का अनुमान है. बिहार सरकार के कई महत्वपूर्ण विभाग इस भवन में है. बिहार सरकार के जदयू कोटे के मंत्री सुनील कुमार ( JDU Minister Sunil Kumar) का कहना है कि पूरे मामले की जांच होगी जांच में पुलिस पदाधिकारी, फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी और समान प्रशासन विभाग के भी पदाधिकारी रहेंगे. जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा.
दोषियों पर कार्रवाई होगीः वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) का कहना है चूक हुई है या नहीं यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा और जांच के बाद ही जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग का भी कार्यालय उसी में है और विभाग के मंत्री जयंत कुमार से मेरी बात हुई है उनका भी कहना है कि नुकसान काफी हुआ है पूरे मामले में जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा.
आरोप-आग लगी नहीं लगायी गयीः राजद ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने आरोप लगाया है कि आग लगी नहीं है, यह लगायी गयी गई है. इस पर इसपर पलटवार करते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का कहना है कि जिसकी जैसी सोच है, वैसी ही वे बोलेंगे.
''आग किन कारणों से लगी है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. जो भी लोग दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही सरकार का प्रयास होगा कि ऐसे उपाय किये जायें कि आग की घटनाओं को रोका जा सके ताकि भविष्य में इस प्रकार का कोई नुकसान न हों.'' -श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
''विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की घटना दुखद है. राज्य सराकर आग के कारणों की जांच करायेगी. जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि आग लगने की घटना हादसा है या लापरवाही. जांच के बाद दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.''-सुनील कुमार, मद्य निषेध मंत्री
"पटना के विश्वेशरैया भवन में सुबह-सुबह आग लग गई. जानकारी मिली है, सरकार घटना को लेकर चिंतित है. सुबह से जिला प्रशासन आग पर काबू पाने में लगी हुई है. दरअसल पांचवें और छठे मंजिल से आग लगने की शुरुआत हुई है." -नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री
पढ़ें- पटना में आग से झुलसकर एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP