पटना : पटना में डीआरआई की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 2.26 करोड़ का सोना बरामद हुआ (Gold Recover From Patna Junction) है. इसके साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, म्यानमार से तस्करी कर सोना भारत लाया गया था.
ये भी पढ़ें - गया में हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन से 77 लाख का डेढ़ किलो सोना जब्त, बंगाल से UP हो रही थी तस्करी
अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन से हो रही थी तस्करी : डीआरआई की टीम ने अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन में छापेमारी करके 4322 ग्राम सोने का बिस्किट बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.26 करोड़ रुपये आंकी गयी है. तस्करों से शुरुआती पूछताछ में जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार यह सोना म्यांमार से तस्करी कर भारत लाया गया था. फिलहाल डीआरआई की टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है.
4 किलो से ज्यादा सोना बरामद : मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों तस्कर पटना अमृतसर होली स्पेशल ट्रेन नंबर 04075 में सवार थे. इन तस्करों से ट्रॉली बैग के बारे में पूछा गया तो दोनों बैग के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही. हालांकि सख्ती से जब पूछा गया तो राज खुल गया. ट्रॉली बैग से 4 किलो 322 ग्राम सोने का बिस्किट बरामद की गयी. जब्त किए गए सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ 26 लाख 73 हजार 284 रुपये आंकी गयी है. एक महीना पहले ही गया जंक्शन पर हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन से डेढ़ किलो सोने के साथ डीआरआई ने एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP