पटना: सोमवार से प्रदेश भर में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई. पहली पाली में फिजिक्स की परीक्षा आयोजित की गई और दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र और हिंदी (वोकेशनल) की परीक्षा आयोजित की गई. राजधानी पटना के बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने आदर्श परीक्षा केंद्र से परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहर निकलती छात्राओं के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिला. सभी परीक्षार्थियों ने कहा कि वह प्रश्न पत्र के नए पैटर्न से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रश्नों को हल करने के लिए अतिरिक्त प्रश्न की संख्या बढ़ाई गई है, उससे पेपर सॉल्व करना आसान हो गया है.
क्या बोली छात्राएं:-
- परीक्षा देकर निकलती छात्रा निर्मला ने बताया कि उनका परीक्षा काफी अच्छा गया और ऑब्जेक्टिव काफी आसान थे. कोरोना को लेकर परीक्षा केंद्र पर काफी अच्छी व्यवस्था नजर आई.
- छात्रा खुशबू ने बताया कि उनका परीक्षा अच्छा गया है. उन्होंने कहा कि प्रश्नों को हल करने के लिए प्रश्न की संख्या ज्यादा थी, जिसका उन्हें फायदा हुआ.
- छात्रा रोजा ने बताया कि उनकी परीक्षा बहुत अच्छी गई. उन्होने कहा कि ऑब्जेक्टिव बहुत ही आसान थे. सब्जेक्टिव प्रश्न ज्यादा टफ नहीं थे. इसलिए पेपर सॉल्व करने में उन्हें बहुत मजा आया.
ये भी पढ़ें:- पटनाः आज से 1473 परीक्षा केंद्रों शुरू हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा
कोरोना गाईड लाइन का हुआ गंभीरता से पालन
वहीं परीक्षार्थियों ने बताया कि एग्जामिनेशन रूम के अंदर सभी के लिए मास्क अनिवार्य था और इसका गंभीरता से पालन भी कराया गया. परीक्षार्थी रोजा ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजर की भी उचित व्यवस्था थी और एक बेंच पर 2 परीक्षार्थी बैठे थे. बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 2 फरवरी को पहली पाली में मैथमेटिक्स की परीक्षा है. वहीं दूसरी पाली में ज्योग्रफी और इंग्लिश (वोकेशनल) की परीक्षा है.