पटनाः कोरोनावायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है और लॉक डाउन के बाद राजधानी पटना में मास्क और सैनिटाइजर मिलना मुश्किल हो रहा था. निश्चित तौर पर भारी मात्रा में मास्क और सेनिटाइजर की कमी पटना के मार्केट में देखने को मिल रही थी. लेकिन अब राजधानी पटना में फुटपाथ पर भी गाहे-बगाहे मास्क की बिक्री की जा रही है. फुटपाथ पर रहने वाले दुकानदार ठेला पर ही मास्क बेचते नजर आ रहे हैं और प्रशासन भी मास्क बेचनेवालों को नहीं रोक रहा है.
ठेले पर ही बेचा जा रहा मास्क
ठेला पर मास्क बेचने वाले दुकानदार वैसे लॉक डाउन के दौरान बिक्री कम होने की बात करते है. लेकिन बताते है कि अब पटना में भी मास्क की कमी नहीं है और मास्क को हमलोग 25 से 30 रुपये में बेचते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हैंड ग्लोव भी हमलोग मात्रा 60 रुपये में ही बेचते है.
मास्क की कमी नहीं
आपको बता दे कि राजधानी में धीरे-धीरे कई जगह दुकानदार अब ठेला पर कई किस्म के मास्क और हैंड ग्लोव उपलब्ध है. निश्चित तौर पर अब पटना में मास्क सहित सेनिटाइजर की कमी ना के बराबर है.