पटना: अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में पहुंचकर गौतम ने एक बार फिर से बिहार का नाम रोशन किया है. गौतम कुमार झा पहली कोशिश में ही केबीसी के हॉट सीट पर पहुंचे और 15 सवालों का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए जीत लिए. उनके पास 7 करोड़ का प्रश्न अभी भी बचा है, जिसका प्रसारण सोमवार और मंगलवार को होना है.
शुरू से थी KBC में जाने की चाहत
गौतम ने बताया कि शुरू से ही केबीसी में जाने की उनकी चाहत थी. इसके लिए उन्होंने कोशिश की और पहली बार में ही सफलता मिल गई. इसके लिए उन्होंने रेजिस्ट्रेशन किया. जिसके बाद फोन आया. जिसमें तीन सवालों के सही जवाब देकर ऑडिशन के लिए वह पटना पहुंचे. हालांकि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में उन्हें तीसरी बार में सफलता मिली.
रेलेवे में हैं इंजीनियर
गौतम कुमार झा की इस सफलता से उनके परिवार वाले बहुत खुश हैं. गौतम मधुबनी के रहने वाले हैं, जो रेलेवे में इंजीनियर हैं. साथ ही बंगाल के आद्रा में पोस्टेड हैं. गौतम के पिता अरविंद कुमार झा मधुबनी में वरिष्ठ वकील हैं. उन्हें अपने बेटे की सफलता पर नाज है. अरविंद कुमार झा का कहना है कि उनके बेटे ने अपनी प्रतिभा की बदौलत ना सिर्फ मधुबनी बल्कि पूरे बिहार का मान-सम्मान बढ़ाया है.
IIT धनबाद से की पूरी पढ़ई
वहीं, गौतम की मां ने बताया कि बचपन से ही गौतम काफी मेधावी रहे हैं. मधुबनी के रामकृष्ण महाविद्यालय से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद देहरादून और आईआईटी धनबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद गौतम ने रेलवे में नौकरी शुरू किया.
सनोज राज बने थे पहले करोड़पति
बता दें इसी सीजन में जहानाबाद के रहने वाले सनोज राज पहले करोड़पति बने थे. केबीसी के अब तक इतिहास में ये पहली बार है जब बिहार के दो लोग एक करोड़ रुपए जीते हों. इससे पहले मोतिहारी के सुशील कुमार ने केबीसी में 5 करोड़ रुपए जीते थे.