पटना: रांची पुलिस (Ranchi Police) ने चेक क्लोन (Check Clone) के जरिये एक बड़े कंट्रक्शन कंपनी के खाते से रुपये निकालने करने की साजिश का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि क्लोन चेक के माध्यम एक बड़ी रकम की निकासी की योजना थी.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप की राबड़ी आवास में NO ENTRY, बोले- 'मुझे अंदर जाने का परमिशन नहीं है, यहीं से लौट रहे हैं'
दरअसल, बरियातू पुलिस ने क्लोन चेक के माध्यम से बैंक खाते से रुपये उड़ाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी रांची के ठेकेदार आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के लेखापाल अंगेश कुमार के आधार कार्ड पर अपनी फोटो चस्पां कर सिम लेने के लिए जमालपुर स्थित एक मोबाइल दुकान पर पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- लालू के बयान पर बिहार में बवाल, भक्तचरण दास को कहा था 'भकचोन्हर'
गिरफ्तार आरोपियों में मो. शाहनवाज आलम और मो. आफताब आलम उर्फ लालू शामिल हैं. दोनों दिलावरपुर के रहने वाले हैं इन आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल और सिम के अलावा अंगेश का आधार कार्ड भी बरामद किया है. थानेदार सपन महता ने बताया कि पकड़े गए एक बड़े गिरोह के सदस्य हैं. गिरोह बड़े व्यवसायियों और ठेकेदारों के खाते से लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाता है. इसके बाद उनके आधार कार्ड पर अपने सदस्यों का फोटो लगाकर उसी नंबर का सिम लेता है. इसके बाद क्लोन चेक के माध्यम से बैंक से राशि की निकासी करते हैं.
थानेदार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी अंगेश के मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने का प्रयास कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद अंगेश ने 20 अक्तूबर को बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. छानबीन में दोनों आरोपियों की लोकेशन मुंगेर मिलने के बाद वहां से पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- भारी संख्या में पटना एयरपोर्ट पहुंचे RJD कार्यकर्ता, बोले- हमारे भगवान आ रहे हैं
ये भी पढ़ें- भक्त चरण दास को मिला मांझी का साथ, लालू से पूछा- आप दलितों से इतनी नफरत क्यों करते हैं?