ETV Bharat / city

पटना के तारा हॉस्पिटल में महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

पटना में तारा हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च सेंटर की ओर से महिला स्वास्थ्य को लेकर निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर (Free medical checkup camp In Tara Hospital) का आयोजन किया गया. तारा हॉस्पिटल में प्रत्येक महीने 1 दिन महिलाओं के लिए निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा.

पटना के तारा हॉस्पिटल में महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
पटना के तारा हॉस्पिटल में महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 2:32 PM IST

पटना: राजधानी पटना में छज्जू बाग क्षेत्र के एक बड़े अस्पताल में महिला स्वास्थ्य को लेकर निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन (Free medical checkup camp organized at Tara Hospital In Patna) किया गया. इस जांच शिविर में सैकड़ों की संख्या में छज्जू बाग क्षेत्र की झुग्गी में रहने वाले महिलाओं ने आकर अपना स्वास्थ्य का जांच कराया. पीएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के चिकित्सक डॉ प्रियंका शाही ने महिलाओं का निशुल्क चेकअप किया और जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई. इस मौके पर डॉ प्रियंका शाही ने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों में महिलाएं परिवार के दूसरे सदस्यों के स्वास्थ्य के फिक्र में रहती हैं लेकिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देती और यह लापरवाही आगे चलकर उनके शरीर में कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं और यह उन्हें आर्थिक मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान करती है.

ये भी पढे़ं- पटना के एशियन सिटी हॉस्पिटल में मरीज का जटिल ऑपरेशन, गर्दन के पास से निकला 4.5CM का स्पाइनल ट्यूमर

नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

महीने में एक दिन नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर: डॉ प्रियंका शाही ने बताया कि तारा हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च सेंटर (Tara Hospital And Medical Research Center) की ओर से यह सिर्फ महिलाओं के लिए निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया है. इसका प्रयास यह है कि महिलाएं जो अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बरतती है. वह घर से बाहर निकले और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं. महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें होती हैं जो अपने परिवार में खुलकर नहीं कह सकती है. इसके लिए जरूरी है कि महिला चिकित्सक से वह परामर्श करें. तारा हॉस्पिटल में प्रत्येक महीने 1 दिन महिलाओं के लिए निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा और इसकी शुरुआत रविवार से हुई है.

महिलाओं के लिए कई प्रकार के स्क्रीनिंग भी उपलब्ध: यहां महिलाओं का कई प्रकार का स्क्रीनिंग भी किया जा रहा है. जैसे की ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के लक्षण के बारे में भी बताया जा रहा है कि किस प्रकार से अपने शरीर की स्क्रीनिंग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं को 45 वर्ष के बाद पोस्ट मोनोपॉज सिम्टम्स आते हैं. इससे महिलाओं का लाइफ कंप्रोमाइज हो जाता है. इस समय बीपी का मॉनिटरिंग करते रहना और लिपिड प्रोफाइल का मॉनिटरिंग करते रहना महत्वपूर्ण होता है. इन सब बातों को लेकर जागरूक किया जा रहा है और महिलाओं को जिनमें विटामिन और कैल्शियम की कमी नजर आ रही है. उन्हें इनकी गोलियां भी मुफ्त दी जा रही है इसके अलावा अन्य प्रकार की भी जरूरी दवाइयां चेकअप के बाद महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही है.

ये भी पढे़ं- IGIMS के डॉक्टरों ने की जटिल सर्जरी, दूरबीन से निकाला आहारनली के बगल में बना शिष्ट

पटना: राजधानी पटना में छज्जू बाग क्षेत्र के एक बड़े अस्पताल में महिला स्वास्थ्य को लेकर निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन (Free medical checkup camp organized at Tara Hospital In Patna) किया गया. इस जांच शिविर में सैकड़ों की संख्या में छज्जू बाग क्षेत्र की झुग्गी में रहने वाले महिलाओं ने आकर अपना स्वास्थ्य का जांच कराया. पीएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के चिकित्सक डॉ प्रियंका शाही ने महिलाओं का निशुल्क चेकअप किया और जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई. इस मौके पर डॉ प्रियंका शाही ने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों में महिलाएं परिवार के दूसरे सदस्यों के स्वास्थ्य के फिक्र में रहती हैं लेकिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देती और यह लापरवाही आगे चलकर उनके शरीर में कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं और यह उन्हें आर्थिक मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान करती है.

ये भी पढे़ं- पटना के एशियन सिटी हॉस्पिटल में मरीज का जटिल ऑपरेशन, गर्दन के पास से निकला 4.5CM का स्पाइनल ट्यूमर

नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

महीने में एक दिन नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर: डॉ प्रियंका शाही ने बताया कि तारा हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च सेंटर (Tara Hospital And Medical Research Center) की ओर से यह सिर्फ महिलाओं के लिए निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया है. इसका प्रयास यह है कि महिलाएं जो अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बरतती है. वह घर से बाहर निकले और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं. महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें होती हैं जो अपने परिवार में खुलकर नहीं कह सकती है. इसके लिए जरूरी है कि महिला चिकित्सक से वह परामर्श करें. तारा हॉस्पिटल में प्रत्येक महीने 1 दिन महिलाओं के लिए निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा और इसकी शुरुआत रविवार से हुई है.

महिलाओं के लिए कई प्रकार के स्क्रीनिंग भी उपलब्ध: यहां महिलाओं का कई प्रकार का स्क्रीनिंग भी किया जा रहा है. जैसे की ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के लक्षण के बारे में भी बताया जा रहा है कि किस प्रकार से अपने शरीर की स्क्रीनिंग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं को 45 वर्ष के बाद पोस्ट मोनोपॉज सिम्टम्स आते हैं. इससे महिलाओं का लाइफ कंप्रोमाइज हो जाता है. इस समय बीपी का मॉनिटरिंग करते रहना और लिपिड प्रोफाइल का मॉनिटरिंग करते रहना महत्वपूर्ण होता है. इन सब बातों को लेकर जागरूक किया जा रहा है और महिलाओं को जिनमें विटामिन और कैल्शियम की कमी नजर आ रही है. उन्हें इनकी गोलियां भी मुफ्त दी जा रही है इसके अलावा अन्य प्रकार की भी जरूरी दवाइयां चेकअप के बाद महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही है.

ये भी पढे़ं- IGIMS के डॉक्टरों ने की जटिल सर्जरी, दूरबीन से निकाला आहारनली के बगल में बना शिष्ट

Last Updated : Oct 17, 2022, 2:32 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.