ETV Bharat / city

जन शक्ति परिषद का स्थापना दिवस, बोले रामचंद्र पूर्वे- 'राजद की समाजवादी धारा को मजबूत करना है' - ETV Bharat News

वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के आवास पर पटना में जन शक्ति परिषद स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को विधान परिषद के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर...

राजद
राजद
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 11:00 PM IST

पटना: विधान परिषद के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे (Deputy Chairman of LC Ramchandra Purve) ने कहा कि राजद की जो समाजवादी धारा है. उसे मजबूत करना है. उन्होंने ये बातें जन शक्ति परिषद के प्रथम स्थापना दिवस पर वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव के 2 एम स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सोमवार को कही.

पढ़ें-रामचंद्र पूर्वे की पाठशाला: सीतामढ़ी में शिक्षक की भूमिका में नजर आए उपसभापति

"राजद की समाजवादी धारा को मजबूत करना है. वह तभी मजबूत किया जा सकता है, जब तेज प्रताप और तेजस्वी जैसे नौजवानों को इससे जोड़ा जाए. यह काम जब तक नहीं होगा. महागठबंधन को मजबूती नहीं मिलेगी."-रामचंद्र पूर्वे, विधान परिषद के उपसभापति

पूर्वी जी नौजवानों का मार्गदर्शन करते रहे हैंः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज के आयोजन में सब ने अपने विचारों को रखा. दरअसल मेरे मन में यह विचार आया कि पूर्वी जी को यहां बुलाया जाए. वह हमारा मार्गदर्शन करें. उन्होंने कहा कि जब वह राजद के प्रदेश अध्यक्ष थे, तब भी वह हम नौजवानों का मार्गदर्शन करते थे. कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे अन्य सदस्यों ने भी अपने अपने विचारों को रखा और जनशक्ति परिषद को मजबूत करने के साथ ही इसे आम आदमी से भी जोड़ने की बात कही.

लाल किले पर नीतीश कुमार फहराएं तिरंगा' : मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) ने कहा है कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. भतीजा होने के कारण हमारा फर्जी बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं. देश की आन-बान-शान लाल किले पर नीतीश कुमार तिरंगा फहराएं इसके लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे.

पढ़ें-एक्शन में मंत्री तेज प्रताप यादव.. कुछ इस अंदाज में किया जलाशय का निरीक्षण

पटना: विधान परिषद के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे (Deputy Chairman of LC Ramchandra Purve) ने कहा कि राजद की जो समाजवादी धारा है. उसे मजबूत करना है. उन्होंने ये बातें जन शक्ति परिषद के प्रथम स्थापना दिवस पर वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव के 2 एम स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सोमवार को कही.

पढ़ें-रामचंद्र पूर्वे की पाठशाला: सीतामढ़ी में शिक्षक की भूमिका में नजर आए उपसभापति

"राजद की समाजवादी धारा को मजबूत करना है. वह तभी मजबूत किया जा सकता है, जब तेज प्रताप और तेजस्वी जैसे नौजवानों को इससे जोड़ा जाए. यह काम जब तक नहीं होगा. महागठबंधन को मजबूती नहीं मिलेगी."-रामचंद्र पूर्वे, विधान परिषद के उपसभापति

पूर्वी जी नौजवानों का मार्गदर्शन करते रहे हैंः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज के आयोजन में सब ने अपने विचारों को रखा. दरअसल मेरे मन में यह विचार आया कि पूर्वी जी को यहां बुलाया जाए. वह हमारा मार्गदर्शन करें. उन्होंने कहा कि जब वह राजद के प्रदेश अध्यक्ष थे, तब भी वह हम नौजवानों का मार्गदर्शन करते थे. कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे अन्य सदस्यों ने भी अपने अपने विचारों को रखा और जनशक्ति परिषद को मजबूत करने के साथ ही इसे आम आदमी से भी जोड़ने की बात कही.

लाल किले पर नीतीश कुमार फहराएं तिरंगा' : मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) ने कहा है कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. भतीजा होने के कारण हमारा फर्जी बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं. देश की आन-बान-शान लाल किले पर नीतीश कुमार तिरंगा फहराएं इसके लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे.

पढ़ें-एक्शन में मंत्री तेज प्रताप यादव.. कुछ इस अंदाज में किया जलाशय का निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.