ETV Bharat / city

बेसहारा लोगों संग मनाई होली.. पुआ पकवान खिलाकर जरूरतमंदों को कराया भोजन - Etv bharat

बिहार में होली के उमंग में लोग डूबे हुए हैं. ज्यादातर लोग अपनों के साथ रंग-अबीर खेली कर पुआ-पकवान खा रहे हैं. इसी बीच पटना में कई लोग ऐसे भी हैं, सार्वजनिक जगहों पर जीवन बिताने वाले बेसहारा लोगों को अपने संसाधनों से पुआ-पकवान खिला रहे (Happy Holi 2022) हैं. पढ़ें ये खबर.

Holi
Holi
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 6:55 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 8:40 PM IST

पटनाः रंगों का त्योहार होली में पूरा बिहार सराबोर है. ज्यादातर लोग अपनों के साथ गांव-घर, गली-मोहल्ले में होली की खुशियां आपस में बांट रहे हैं. वहीं राजधानी में युवाओं की एक टोली वैसे लोगों को होली के अवसर पर पुआ-पकवान खिला (Food For Needy Person On Holi) रहे हैं, जिनके जीवन से रंग काफी दूर है. युवाओं की टोली में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता स्टेशन, गोलघर, बस पड़ाव सहित अन्य जगहों पर पंगत में बैठा कर पटना में बेसहारा लोगों को भोजन करा कर अपनी होली मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Holi 2022: बिहार के इस गांव की होली में वृंदावन की झलक, तीन दिनों तक मची रहती है धूम

पुआ, पूरी और आलू-कटहल, गोभी की सब्जी का लोगों ने लिया आनंदः सामाजिक कार्यकर्ता प्रभु कुमार ने बताया कि कई सालों से हम होली के दिन सड़क किनारे जीवन गुजारने वाले गरीब और असहाय लोगों को पंगत में बैठाकर भोजन कराते हैं. गोलघर के पास भोजन करने वाले एक राहगीर ने बताया कि हमें आज पुआ, पूरी और आलू कटहल की सब्जी खाने को मिला. काम की तलाश में यहां आते हैं, काम मिलता है तो खाते हैं. नहीं तो भूखे रहना पड़ता है.

घर में परिवार संग तैयार करते हैं भोजनः भोजन कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार ने बताया कि हमलोग घर पर परिवार संग सुबह-सुबह भोजन पकाते हैं. इसके बाद ई-रिक्शा से लेकर जगह-जगह घूम-घूम कर पंगत में बैठाकर भोजन कराते हैं. भोजन कराने के लिए भी हमारे घर-परिवार के बड़े और बच्चे भी साथ आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि फुटपाथ पर रहने वाले लोगों का भी होली का त्यौहार मन सके और उनकी भी जिंदगी में कुछ पल के लिए ही सहा खुशहाली लाना हमारा प्रयास है.

जरूरतमंदों को भोजन कराने में मिलती है खुशीः सामाजिक कार्यकर्ता आसव कुमार ने होली के दिन के भोजन कराने के बारे में बताया कि कई लोग गरीबी और बेरोजगारी के कारण होली जैसे त्योहार में भी पकवान कौन पूछे सामान्य भोजन भी ठीक से नहीं जुटा पाते हैं. ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर ही हमलोग होली के दिन पुआ-पकवान सहित अन्य भोजन कराते हैं. इससे हमें काफी खुशी मिलती है.

ये भी पढ़ें- पटना की चप्पलमार होली! यहा रंगों की जगह चलने लगे जूते-चप्पल

यह भी पढ़ें - ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

यह भी पढ़ें - Happy Holi 2022 : ये है बिहार की कीचड़ वाली होली....

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः रंगों का त्योहार होली में पूरा बिहार सराबोर है. ज्यादातर लोग अपनों के साथ गांव-घर, गली-मोहल्ले में होली की खुशियां आपस में बांट रहे हैं. वहीं राजधानी में युवाओं की एक टोली वैसे लोगों को होली के अवसर पर पुआ-पकवान खिला (Food For Needy Person On Holi) रहे हैं, जिनके जीवन से रंग काफी दूर है. युवाओं की टोली में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता स्टेशन, गोलघर, बस पड़ाव सहित अन्य जगहों पर पंगत में बैठा कर पटना में बेसहारा लोगों को भोजन करा कर अपनी होली मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Holi 2022: बिहार के इस गांव की होली में वृंदावन की झलक, तीन दिनों तक मची रहती है धूम

पुआ, पूरी और आलू-कटहल, गोभी की सब्जी का लोगों ने लिया आनंदः सामाजिक कार्यकर्ता प्रभु कुमार ने बताया कि कई सालों से हम होली के दिन सड़क किनारे जीवन गुजारने वाले गरीब और असहाय लोगों को पंगत में बैठाकर भोजन कराते हैं. गोलघर के पास भोजन करने वाले एक राहगीर ने बताया कि हमें आज पुआ, पूरी और आलू कटहल की सब्जी खाने को मिला. काम की तलाश में यहां आते हैं, काम मिलता है तो खाते हैं. नहीं तो भूखे रहना पड़ता है.

घर में परिवार संग तैयार करते हैं भोजनः भोजन कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार ने बताया कि हमलोग घर पर परिवार संग सुबह-सुबह भोजन पकाते हैं. इसके बाद ई-रिक्शा से लेकर जगह-जगह घूम-घूम कर पंगत में बैठाकर भोजन कराते हैं. भोजन कराने के लिए भी हमारे घर-परिवार के बड़े और बच्चे भी साथ आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि फुटपाथ पर रहने वाले लोगों का भी होली का त्यौहार मन सके और उनकी भी जिंदगी में कुछ पल के लिए ही सहा खुशहाली लाना हमारा प्रयास है.

जरूरतमंदों को भोजन कराने में मिलती है खुशीः सामाजिक कार्यकर्ता आसव कुमार ने होली के दिन के भोजन कराने के बारे में बताया कि कई लोग गरीबी और बेरोजगारी के कारण होली जैसे त्योहार में भी पकवान कौन पूछे सामान्य भोजन भी ठीक से नहीं जुटा पाते हैं. ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर ही हमलोग होली के दिन पुआ-पकवान सहित अन्य भोजन कराते हैं. इससे हमें काफी खुशी मिलती है.

ये भी पढ़ें- पटना की चप्पलमार होली! यहा रंगों की जगह चलने लगे जूते-चप्पल

यह भी पढ़ें - ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

यह भी पढ़ें - Happy Holi 2022 : ये है बिहार की कीचड़ वाली होली....

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 19, 2022, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.