पटना: रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन (Legendary Singer Lata Mangeshkar Passes Away) हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. उनकी मौत की खबर से पूरा देश दुखी है. कई लोग अपने-अपने अंदाज में लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. इस कड़ी में लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव (Folk singer Manisha Srivastava) ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इस देश में अब कोई दूसरा लता मंगेशकर नहीं बन सकता है.
ये भी पढ़ें- 'ए वक्त रुक जा थम जा ठहर जा..' ईटीवी भारत से बातचीत में उदित नारायण ने लता मंगेशकर को ऐसे किया याद
उन्होंने कहा कि लता जी भले इस दुनिया में नहीं रहीं लेकिन एक से बढ़कर एक गीत गाकर हमेशा हम लोगों के बीच रहेंगी. उनकी मृत्यु हो गई है लेकिन उनकी मौत की भरपाई नहीं हो सकती है. लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने लता मंगेशकर के निधन पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि दो शब्द गीत के माध्यम से उनको सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित कर रही हूं. उन्होंने 'हे गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ाइबो', 'सैयां से कर दे मिलनवा हाय राम सैयां से कर दे मिलनवा हे राम', 'लुक-छुप बदरा में चमके जैसे चनवा मोरा मुख दमके' गीत गाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया.
'आज पूरा देश लता जी के याद कर रो रहा है. हमारे देश की आत्मा और प्राण थी लता जी. वो हमेशा इसी तरह याद की जाएंगी. क्योंकि, कलाकार कभी मरता नहीं है और लता जी हमारे देश के लिए सरस्वती स्वरूप थीं. इसलिए लता जी के गानों को हमेशा सुना जाएगा और वो हमेशा हम लोगों के दिलों में राज करेंगी.' - मनीषा श्रीवास्तव, लोक गायिका
लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने इस दुख की घड़ी में गीत गाकर दुख प्रकट किया. लाले-लाले होठवा से बरसे ललअईया हो की रस चुवे ला जैसे अमवा के मोजरा से रस चुवेला हो कि रस चुवेला. गाना गाते हुए भावुक हो गई. उन्होंने लता दीदी के निधन पर कहा कि मैं भगवान और महादेव से कामना करती हूं कि उनको मोक्ष की प्राप्ति हो. उनकी आत्मा को शांति मिले. स्वर्गीय दीदी लता मंगेशकर का नाम हमेशा हमारे देश में गूंजता रहेगा.
गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन (Singer Lata Mangeshkar Death) हो गया. वह 92 साल की थीं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. सम्मान के रूप में दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार के राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर है और लता मंगेशकर को अपने-अपने तरीके से राजनीति के दिग्गज याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.
ये भी पढ़ें- LIVE : लता मंगेशकर के निधन पर शोक में डूबा देश, दिग्गजों ने जताया दुख
ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP