ETV Bharat / city

नेपाल ने खोले वीरपुर बैराज और गंडक बैराज के फाटक, उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा मंडराया - महानंदा नदी

नेपाल के तराई क्षेत्र एवं कोसी नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश का असर पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर दिखने लगा है. नदी के जलस्तर बढ़ने के साथ ही तटबंध के अंदर दर्जनों गांव में पानी फैल गया है.

flood-situation
flood-situation
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 9:51 PM IST

सुपौल/बगहा: नेपाल में भारी बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर में जबरदस्त इजाफा हुआ है और वह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कोसी नदी में उफान के चलते बिहार में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

flood-situation
तेज बारिश ने बढ़ाई परेशानी

नेपाल के तराई क्षेत्रों में जारी है मूसलाधार बारिश
बता दें कि नेपाल के पोखरा सहित तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने टेंशन बढ़ा दी है. गंडक बराज नियंत्रण कक्ष से गंडक नदी में अब तक का सर्वाधिक 2 लाख 87 हजार क्यूसेक पानी शुक्रवार की देर रात छोड़ा गया. जिससे गंडक नदी का पानी उफान पर है. जल वृद्धि को लेकर प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

flood-situation
पुल पर चढ़ रहा पानी

...तो हो सकती है मुश्किल
गंडक नदी में जलस्तर की वृद्धि पूरी तरह से नेपाल से डिस्चार्ज हो रहे पानी और बारिश पर निर्भर करती है. ऐसे में जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं की देख-रेख में इसी बैग और एमटी बैग पर्याप्त मात्रा में भंडारण किया गया है. अभियंता की मानें तो 3 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी होने पर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

flood-situation
नाव का ही सहारा

नेपाल ने वीरपुर बैराज के 56 में से 38 फाटक खोले
बताया जा रहा है कि नेपाल ने सुपौल के वीरपुर बैराज के 56 में से 38 फाटक खोल दिए गए हैं, जिससे नदी के जलस्तर में जबरदस्त इजाफा हुआ है. वहीं हालात को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दे दिया गया है. शुक्रवार सुबह से ही हो रही लगातार तेज बारिश ने हालात काफी खराब हो गए हैं. दरअसल वीरपुर बैराज नेपाल की सीमा में पड़ता है, जहां बैराज पर 56 गेट हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद नेपाल की तरफ से गेट खोलकर पानी को बिहार की तरफ प्रवाहित कर दिया जाता है. इसके चलते बिहार में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.

flood-situation
बाढ़ के पानी में फंसे किसान और मवेशी

वाल्मीकिनगर गंडक बराज के सभी 36 फाटक खोले गए
दूसरी तरफ, वाल्मीकिनगर गंडक बैराज के सभी 36 फाटक खोल दिए गए है. इससे जिले के इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत चकदहवा के कई गांवों में पानी घुस गया है. ग्रामीणों ने बांध पर शरण लिया है. कुछ गांवों में तो 8 फीट तक पानी घुस गया है. इलाके के खेत जलमग्न हो गए है. बताया जाता है कि झंडू टोला चकदहवा स्थित एसएसबी कैम्प में भी पनी घुसा गया है. बता दें कि कि गंडक बराज पर कुल 36 फाटक हैं. इनमें पहले से 17वें फाटक तक का हिस्सा भारत में पड़ता है और 18वें से 36 वें फाटक का हिस्सा नेपाल में पड़ता है.

flood-situation
खतरे के निशान से ऊपर नदियों का बहाव

मुजफ्फरपुर: बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार
नेपाल और उत्तर बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बागमती नदी एक बार फिर उफान पर है. मुजफ्फरपुर के औराई, कटरा और गायघाट में बागमती नदी कई जगहों पर खतरे के निशान को पार कर गई है. औराई के कटौझा में बागमती नदी खतरे के निशान 56.12 मीटर को पार करते हुए फिलहाल एक मीटर ऊपर बह रही है. जिससे मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के कई पंचायतों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.

flood-situation
दूर तक फैला बाढ़ का पानी

सीतामढ़ी : भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि
सीतामढ़ी जिले में नदियों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मोतिहारी को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है. लोगों को आवागमन के लिए शिवहर से सीतामढ़ी होते हुए मुजफ्फरपुर से मोतिहारी जाना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कटिहार: महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में दहशत
महानंदा नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होने के बाद प्राणपुर प्रखंड के गजहर ग्रामदेवती गांव में महानंदा नदी का पानी घुसने लगा है. बांध के अंदर बसे गांव के लोग अब उस इलाके को छोड़कर ऊंचे स्थान पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.

flood-situation
छतों पर लिया आसरा

सारण: गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से हाई अलर्ट
नेपाल के वाल्मीकि नगर बैराज से दो लाख 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद छपरा के गंडक नदी के तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से सटे इलाकों में कटाव का दबाव बना हुआ है. तटीय इलाकों में तेजी से कटाव भी हो रहा है.

flood-situation
बाढ़ के पानी में डुबे गांव

मधुबनी: नेपाल में बारिश से कमला नदी उफान पर
जयनगर मुख्यालय से गुजरने वाली कमला नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से कमला नदी का जलस्तर वार्निग लेवल के करीब पहुंच चुका है, हालांकि जलस्तर अभी वार्निग लेवल को पार नहीं किया है. गुरुवार को नेपाल द्वारा पानी छोड़ने के करीब एक घंटे बाद कमला नदी के जल स्तर में आठ सेमी की वृद्धि हुई थी.

flood-situation
रिहायशी इलाकों में घुसा पानी

पटना: 15 जून से लगातार बढ़ रहा गंगा का पानी
राजधानी पटना से गुजरने वाली गंगा नदी का जलस्तर भी 15 जून से लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. सीडब्ल्यूसी के अधिकारी कहते हैं कि 1 जून से गंगा नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. गंगा का पानी रोजाना 10 से 15 सेंटीमीटर तक बढ़ रहा है. एनआईटी घाट पर तैनात सीडब्ल्यूसी के अधिकारी हर घंटे जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी पर नजर बनाए हुए हैं.

flood-situation
नदियों का कटाव

मौसम विभाग: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 10 और 11 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. आज भी कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. पटना, जहानाबाद, नवादा, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सीवान, छपरा, बांका के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इन इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

सुपौल/बगहा: नेपाल में भारी बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर में जबरदस्त इजाफा हुआ है और वह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कोसी नदी में उफान के चलते बिहार में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

flood-situation
तेज बारिश ने बढ़ाई परेशानी

नेपाल के तराई क्षेत्रों में जारी है मूसलाधार बारिश
बता दें कि नेपाल के पोखरा सहित तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने टेंशन बढ़ा दी है. गंडक बराज नियंत्रण कक्ष से गंडक नदी में अब तक का सर्वाधिक 2 लाख 87 हजार क्यूसेक पानी शुक्रवार की देर रात छोड़ा गया. जिससे गंडक नदी का पानी उफान पर है. जल वृद्धि को लेकर प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

flood-situation
पुल पर चढ़ रहा पानी

...तो हो सकती है मुश्किल
गंडक नदी में जलस्तर की वृद्धि पूरी तरह से नेपाल से डिस्चार्ज हो रहे पानी और बारिश पर निर्भर करती है. ऐसे में जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं की देख-रेख में इसी बैग और एमटी बैग पर्याप्त मात्रा में भंडारण किया गया है. अभियंता की मानें तो 3 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी होने पर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

flood-situation
नाव का ही सहारा

नेपाल ने वीरपुर बैराज के 56 में से 38 फाटक खोले
बताया जा रहा है कि नेपाल ने सुपौल के वीरपुर बैराज के 56 में से 38 फाटक खोल दिए गए हैं, जिससे नदी के जलस्तर में जबरदस्त इजाफा हुआ है. वहीं हालात को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दे दिया गया है. शुक्रवार सुबह से ही हो रही लगातार तेज बारिश ने हालात काफी खराब हो गए हैं. दरअसल वीरपुर बैराज नेपाल की सीमा में पड़ता है, जहां बैराज पर 56 गेट हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद नेपाल की तरफ से गेट खोलकर पानी को बिहार की तरफ प्रवाहित कर दिया जाता है. इसके चलते बिहार में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.

flood-situation
बाढ़ के पानी में फंसे किसान और मवेशी

वाल्मीकिनगर गंडक बराज के सभी 36 फाटक खोले गए
दूसरी तरफ, वाल्मीकिनगर गंडक बैराज के सभी 36 फाटक खोल दिए गए है. इससे जिले के इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत चकदहवा के कई गांवों में पानी घुस गया है. ग्रामीणों ने बांध पर शरण लिया है. कुछ गांवों में तो 8 फीट तक पानी घुस गया है. इलाके के खेत जलमग्न हो गए है. बताया जाता है कि झंडू टोला चकदहवा स्थित एसएसबी कैम्प में भी पनी घुसा गया है. बता दें कि कि गंडक बराज पर कुल 36 फाटक हैं. इनमें पहले से 17वें फाटक तक का हिस्सा भारत में पड़ता है और 18वें से 36 वें फाटक का हिस्सा नेपाल में पड़ता है.

flood-situation
खतरे के निशान से ऊपर नदियों का बहाव

मुजफ्फरपुर: बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार
नेपाल और उत्तर बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बागमती नदी एक बार फिर उफान पर है. मुजफ्फरपुर के औराई, कटरा और गायघाट में बागमती नदी कई जगहों पर खतरे के निशान को पार कर गई है. औराई के कटौझा में बागमती नदी खतरे के निशान 56.12 मीटर को पार करते हुए फिलहाल एक मीटर ऊपर बह रही है. जिससे मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के कई पंचायतों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.

flood-situation
दूर तक फैला बाढ़ का पानी

सीतामढ़ी : भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि
सीतामढ़ी जिले में नदियों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मोतिहारी को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है. लोगों को आवागमन के लिए शिवहर से सीतामढ़ी होते हुए मुजफ्फरपुर से मोतिहारी जाना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कटिहार: महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में दहशत
महानंदा नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होने के बाद प्राणपुर प्रखंड के गजहर ग्रामदेवती गांव में महानंदा नदी का पानी घुसने लगा है. बांध के अंदर बसे गांव के लोग अब उस इलाके को छोड़कर ऊंचे स्थान पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.

flood-situation
छतों पर लिया आसरा

सारण: गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से हाई अलर्ट
नेपाल के वाल्मीकि नगर बैराज से दो लाख 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद छपरा के गंडक नदी के तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से सटे इलाकों में कटाव का दबाव बना हुआ है. तटीय इलाकों में तेजी से कटाव भी हो रहा है.

flood-situation
बाढ़ के पानी में डुबे गांव

मधुबनी: नेपाल में बारिश से कमला नदी उफान पर
जयनगर मुख्यालय से गुजरने वाली कमला नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से कमला नदी का जलस्तर वार्निग लेवल के करीब पहुंच चुका है, हालांकि जलस्तर अभी वार्निग लेवल को पार नहीं किया है. गुरुवार को नेपाल द्वारा पानी छोड़ने के करीब एक घंटे बाद कमला नदी के जल स्तर में आठ सेमी की वृद्धि हुई थी.

flood-situation
रिहायशी इलाकों में घुसा पानी

पटना: 15 जून से लगातार बढ़ रहा गंगा का पानी
राजधानी पटना से गुजरने वाली गंगा नदी का जलस्तर भी 15 जून से लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. सीडब्ल्यूसी के अधिकारी कहते हैं कि 1 जून से गंगा नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. गंगा का पानी रोजाना 10 से 15 सेंटीमीटर तक बढ़ रहा है. एनआईटी घाट पर तैनात सीडब्ल्यूसी के अधिकारी हर घंटे जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी पर नजर बनाए हुए हैं.

flood-situation
नदियों का कटाव

मौसम विभाग: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 10 और 11 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. आज भी कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. पटना, जहानाबाद, नवादा, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सीवान, छपरा, बांका के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इन इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.