ETV Bharat / city

पटना के फुलवारी शरीफ में बारिश की वजह से बाढ़ जैसा नजारा, सड़कें बनी झील

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 11:52 PM IST

पटना के फुलवारी शरीफ में भारी बारिश से खोजा इमली मजार के पास सड़क झील बन गई. जलजमाव में आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो फुलवारी नगर परिषद जलजमाव के मामले में बिलकुल उदासीन रवैया अपनाये हुए है.

फुलवारी शरीफ में बारिश की वजह से बाढ़ जैसा नजारा
फुलवारी शरीफ में बारिश की वजह से बाढ़ जैसा नजारा

पटना: रविवार की अहले सुबह हुई जोरदार बारिश (Heavy Rain) के चलते फुलवारी शरीफ नगर (Phulwari Sharif Nagar) के खोजा इमली मजार के पास मुख्य सड़क में झील (Lake) सा नजारा हो गया. वहीं पहले से बने कई गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस बारिश ने फुलवारी नगर परिषद की पोल खोलकर रख दिया है.

ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम के दावे हुए पानी-पानी, चंद घंटों की बारिश में फिर डूबी राजधानी

जलजमाव में दोपहिया वाहन आधा डूब गया. इसी भीषण जलजमाव के बीच गाड़ियों का आना-जाना लगा रहा. वहीं एनएच 98 में जगह-जगह गड्ढों के पानी के बीच गाडियां हिचकोले खाते हुए अपने गंतव्य स्थान पर जाते देखे गए.

स्थानीय लोगों की मानें तो फुलवारी नगर परिषद जलजमाव के मामले में बिलकुल उदासीन रवैया अपनाये हुए है. एनएच 98 के अलावे मित्र मंडल कॉलोनी में भी भीषण जलजमाव हो गया है.

ये भी पढ़ें- नमामि गंगे प्रोजेक्ट: अधूरे कार्य से गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें, बरसात में बढ़ीं लोगों की समस्याएं

राजधानी पटना में बारिश की वजह से नगर पनी -पानी हो गया है. वहीं फुलवारी शरीफ के खोजा इमली के पास सड़क पर बाढ़ (Flood) जैसा नजारा हो गया है. जहां आम लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि पटना में नलों की संख्या कुल 535 हैं. जिनमें 9 बड़े नाले, 14 मीडियम नाले हैं और 172 छोटे वाले हैं. साथ ही इन नालों का पानी शहर से बाहर निकाला जाए. इसके लिए सरकार की तरफ से 42 संप हाउस लगाए गए हैं. ताकि अधिक बारिश होने और नालों का पानी संप हाउस के माध्यम से निकाला जा सके, लेकिन इसके बावजूद पटना में थोड़ी सी बारिश हो जाने पर शहर में जलजमाव की स्थिति हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Weather Report: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और गरज के साथ बारिश

ये भी पढ़ें- पटना में दिखा बिजली गिरने का अद्भुत नजारा, सहम गए घरों में लोग, देखें वीडियो

पटना: रविवार की अहले सुबह हुई जोरदार बारिश (Heavy Rain) के चलते फुलवारी शरीफ नगर (Phulwari Sharif Nagar) के खोजा इमली मजार के पास मुख्य सड़क में झील (Lake) सा नजारा हो गया. वहीं पहले से बने कई गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस बारिश ने फुलवारी नगर परिषद की पोल खोलकर रख दिया है.

ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम के दावे हुए पानी-पानी, चंद घंटों की बारिश में फिर डूबी राजधानी

जलजमाव में दोपहिया वाहन आधा डूब गया. इसी भीषण जलजमाव के बीच गाड़ियों का आना-जाना लगा रहा. वहीं एनएच 98 में जगह-जगह गड्ढों के पानी के बीच गाडियां हिचकोले खाते हुए अपने गंतव्य स्थान पर जाते देखे गए.

स्थानीय लोगों की मानें तो फुलवारी नगर परिषद जलजमाव के मामले में बिलकुल उदासीन रवैया अपनाये हुए है. एनएच 98 के अलावे मित्र मंडल कॉलोनी में भी भीषण जलजमाव हो गया है.

ये भी पढ़ें- नमामि गंगे प्रोजेक्ट: अधूरे कार्य से गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें, बरसात में बढ़ीं लोगों की समस्याएं

राजधानी पटना में बारिश की वजह से नगर पनी -पानी हो गया है. वहीं फुलवारी शरीफ के खोजा इमली के पास सड़क पर बाढ़ (Flood) जैसा नजारा हो गया है. जहां आम लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि पटना में नलों की संख्या कुल 535 हैं. जिनमें 9 बड़े नाले, 14 मीडियम नाले हैं और 172 छोटे वाले हैं. साथ ही इन नालों का पानी शहर से बाहर निकाला जाए. इसके लिए सरकार की तरफ से 42 संप हाउस लगाए गए हैं. ताकि अधिक बारिश होने और नालों का पानी संप हाउस के माध्यम से निकाला जा सके, लेकिन इसके बावजूद पटना में थोड़ी सी बारिश हो जाने पर शहर में जलजमाव की स्थिति हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Weather Report: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और गरज के साथ बारिश

ये भी पढ़ें- पटना में दिखा बिजली गिरने का अद्भुत नजारा, सहम गए घरों में लोग, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.