पटना: राजधानी पटना में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह पटना के आसपास के इलाकों से दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी कर ठिकाने लगा चुका है. यह चोर गिरोह बेऊर इलाके में 70 फिट के पंचायत भवन में चोरी की योजना बना रहे थे, जिसकी सूचना बेऊर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार को मिली और सूचना मिलते ही छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें- मंदिर के बाहर खड़ी इनोवा कार चोरी, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
छापेमारी के दौरान पटना में 5 चोरों को गिरफ्तार किया (Five thieves arrested in Patna) गया और जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह गिरोह दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी कर चुका है, जिसमें से चार मोटरसाइकिल को बेउर पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, दो बुलेट भी पिछले दिनों चोरी हुई थी, वह बुलेट जहानाबाद के मुन्ना मिस्त्री नाम के दुकानदार को बेची गई थी. उसके लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है साथ ही एक और आरोपी फरार है. उसको पकड़ने के लिए भी छापेमारी की जा रही है.
पटना के बेऊर इलाके में मोटरसाइकिल चोर सक्रिय हो गया था, जिसको लेकर बाइक चोर से इलाके में लोग परेशान थे. इस तरह की चोरी की घटनाओं से बेऊर पुलिस भी मोटरसाइकिल चोर के पीछे लगी हुई थी.
ये भी पढ़ें- पटना में शादी समारोह में विदाई से पहले गहने की चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
''ये लोग चोरी की मोटरसाइकिल 5 से 6 हजार में बेच दिया करते थे और राहुल कुमार, अजय कुमार, गौतम कुमार और मुनमुन कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस इस मामले में पैठानी नत्थूपुर के रहने वाले राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.''- धनंजय कुमार, थानाध्यक्ष बेऊर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP