ETV Bharat / city

पटना में सब्जी दुकानदार पर फायरिंग, व्यापारियों में दहशत - Crime in Patna

पटना में बदमाशों ने बीती रात एक सब्जी दुकानदार को टारगेट कर फायरिंग (Firing on Vegetable Shopkeeper in Patna) कर दी. हालांकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल कायम है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में सब्जी दुकानदार पर गोलीबारी
पटना में सब्जी दुकानदार पर गोलीबारी
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 6:54 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 7:04 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गोलीबारी की (Firing in Patna) घटना सामने आई है. गुरुवार की रात एक सब्जी दुकानदार पर अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि, अपराधियों फायरिंग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हां, अचानक हुए फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल जरूर बन गया है. यह घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के स्वीट हार्ट लेन की है. बदमाशों ने एक सब्जी दुकानदार को टारगेट किया था. हालांकि, अपराधियों की गोली से दुकानदार राजीव महतो या वहां मौजूद लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकि एक गोली दुकान के शटर में जा लगी.

ये भी पढ़ेंः Crime In Patna: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

कुछ दिन पहले दुकानदार का कुछ युवकों से हुआ था विवाद:दरअसल, पटना के सैदपुर इलाके के स्वीट हार्ट लेन में राजीव कुमार मेहता का घर है. फ्रंट वाले हिस्से में आसाम कैडर के रिलेटिव बताए जाने वाले राजीव ने एक दुकान कर रखा है. चार दिन पहले मिनरल वाटर के 20 रुपयों को लेकर राजीव का कुछ लड़कों से विवाद हुआ था. देखे ही देखते विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी. फिर मौके पर मौजूद दूसरे पक्ष के युवकों ने दुकान के बाहर खड़े एक किरायेदार की बाइक को जलाने की कोशिश की थी और इस मामले में पटेल छात्रावास के 2 युवकों सहित इलाके के कुछ लोकल लोगों के खिलाफ राजीव ने कदमकुआं थाना में नामजद FIR भी दर्ज कराया था.


दुकानदार ने डराने की मंशा से गोलीबारी का आशंका जाहिर कीः मामले की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थानेदार विमलेंदु और टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. शुरुआती जांच के बाद उन्होंने बताया कि गोली चलाने के दौरान 4 से 5 युवक मौजूद थे, जो फायरिंग कर फरार हो गए. पुलिस ने सिर्फ 2 राउंड हवाई फायरिंग किए जाने की पुष्टि की है. राजीव ने आशंका जाहिर की है कि उस दिन के विवाद और केस को लेकर गुरुवार को उसे डराने की कोशिश की गई है.

पुलिस ने अपराधी को चिह्नित कियाः इस पूरे घटना में अपराधियों के सरगना को चिह्नित करते हुए कदमकुआं थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि भेजा सिंह इलाके का अपराधी है. प्रारंभिक छानबीन में यह बातें सामने आई है कि उसने ही अपने लोगों के साथ मिलकर इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है हालांकि फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन जारी है.

"गोली चलाने के दौरान 4 से 5 युवक मौजूद थे, जो फायरिंग कर फरार हो गए. पुलिस ने सिर्फ 2 राउंड हवाई फायरिंग किए जाने की पुष्टि की है. राजीव ने आशंका जाहिर की है कि उस दिन के विवाद और केस को लेकर गुरुवार को उसे डराने की कोशिश की गई है" - विमलेंदु, कदमकुआं थानेदार

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: मसौढ़ी में अधेड़ को मारी गोली, जमीन नापी के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गोलीबारी की (Firing in Patna) घटना सामने आई है. गुरुवार की रात एक सब्जी दुकानदार पर अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि, अपराधियों फायरिंग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हां, अचानक हुए फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल जरूर बन गया है. यह घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के स्वीट हार्ट लेन की है. बदमाशों ने एक सब्जी दुकानदार को टारगेट किया था. हालांकि, अपराधियों की गोली से दुकानदार राजीव महतो या वहां मौजूद लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकि एक गोली दुकान के शटर में जा लगी.

ये भी पढ़ेंः Crime In Patna: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

कुछ दिन पहले दुकानदार का कुछ युवकों से हुआ था विवाद:दरअसल, पटना के सैदपुर इलाके के स्वीट हार्ट लेन में राजीव कुमार मेहता का घर है. फ्रंट वाले हिस्से में आसाम कैडर के रिलेटिव बताए जाने वाले राजीव ने एक दुकान कर रखा है. चार दिन पहले मिनरल वाटर के 20 रुपयों को लेकर राजीव का कुछ लड़कों से विवाद हुआ था. देखे ही देखते विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी. फिर मौके पर मौजूद दूसरे पक्ष के युवकों ने दुकान के बाहर खड़े एक किरायेदार की बाइक को जलाने की कोशिश की थी और इस मामले में पटेल छात्रावास के 2 युवकों सहित इलाके के कुछ लोकल लोगों के खिलाफ राजीव ने कदमकुआं थाना में नामजद FIR भी दर्ज कराया था.


दुकानदार ने डराने की मंशा से गोलीबारी का आशंका जाहिर कीः मामले की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थानेदार विमलेंदु और टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. शुरुआती जांच के बाद उन्होंने बताया कि गोली चलाने के दौरान 4 से 5 युवक मौजूद थे, जो फायरिंग कर फरार हो गए. पुलिस ने सिर्फ 2 राउंड हवाई फायरिंग किए जाने की पुष्टि की है. राजीव ने आशंका जाहिर की है कि उस दिन के विवाद और केस को लेकर गुरुवार को उसे डराने की कोशिश की गई है.

पुलिस ने अपराधी को चिह्नित कियाः इस पूरे घटना में अपराधियों के सरगना को चिह्नित करते हुए कदमकुआं थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि भेजा सिंह इलाके का अपराधी है. प्रारंभिक छानबीन में यह बातें सामने आई है कि उसने ही अपने लोगों के साथ मिलकर इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है हालांकि फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन जारी है.

"गोली चलाने के दौरान 4 से 5 युवक मौजूद थे, जो फायरिंग कर फरार हो गए. पुलिस ने सिर्फ 2 राउंड हवाई फायरिंग किए जाने की पुष्टि की है. राजीव ने आशंका जाहिर की है कि उस दिन के विवाद और केस को लेकर गुरुवार को उसे डराने की कोशिश की गई है" - विमलेंदु, कदमकुआं थानेदार

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: मसौढ़ी में अधेड़ को मारी गोली, जमीन नापी के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम

Last Updated : Sep 30, 2022, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.