पटनाः राजधानी पटना (Patna) सहित आसपास के इलाकों में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है. वहीं, पुलिस भी इसे लेकर काफी मुस्तैद दिख रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर मसौढ़ी के महाराजचक के ग्रामीण इलाकों में अपराधियों ने गोलीबारी शुरू (Firing On Police Team) कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार (Two Criminals Arrested) कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 23 किलो चांदी बरामद, महाराष्ट्र से आया था तस्कर, पूछताछ जारी
बता दें कि पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री रोड में रविवार को दिन-दहाड़े हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए छापेमारी अभियान चला रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में कुछ अपराधी इकट्ठे हुए हैं, जिसके बाद मसौढ़ी थाना की पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए महाराजचक इलाके में पहुंच गई.
इधर, गांव पहुंची पुलिस को देखते ही अपराधियों ने भागने के बजाय उल्टे पुलिस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी. जिसके जवाब में एसडीपीओ सोनू कुमार राय के नेतृत्व में छापेमारी दल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए न केवल अपनी जान बचाई, बल्कि दो अपराधियों को भी हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- 15 हथियारबंद बदमाशों का ईंट-भट्ठों पर तांडव, पहले बंधक बनाकर की मारपीट फिर लूटा
गिरफ्तार अपराधियों में एक मसौढ़ी थाना क्षेत्र के श्याम नगर मुहल्ला निवासी धीरज कुमार और दूसरा दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र निवासी सौरभ कुमार शामिल है. पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है.