पटना: राजधानी पटना में सोमवार की देर शाम एक शादी समारोह ( wedding ceremony ) में भीषण अगलगी की घटना सामने आई है. जहां एक कम्युनिटी हॉल ( Community Hall ) में भीषण आग लग गयी. जिससे मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
वहीं इस अगलगी की घटना में लाखों की सम्पत्ति के नुकसान की आशंका जताई गई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग कर्मचारियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- Rupesh Murder Case: हत्याकांड का अंतिम आरोपी 6 महीने बाद गिरफ्तार, बहन से मिलने आया था पटना
दरअसल, पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के ग्रैंड हवेली कम्युनिटी हॉल में आयोजित शादी समारोह के दौरान अचानक मुख्य द्वार के एक फर्लांग में आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर मौजूद आयोजित शादी समारोह में आए लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
ये भी पढ़ें- नीतीश के जनता दरबार में घुसा चोर! फरियादी महिला के गले से सोने का लॉकेट गायब
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में अपने-अपने सामानों को साथ लेकर विवाह स्थल से बाहर निकलना ही मुनासिब समझा. हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है. इस घटना में कम्युनिटी हॉल के मालिक को लाखों का नुकसान जरूर हो गया है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.