पटना: बिहार की राजधानी पटना में कबाड़ की दुकान में भीषण आग (Fierce Fire) लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि, इस अगलगी की घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना दीघा थाना क्षेत्र में स्थित पिएनएम मॉल के पीछे विकास नगर नाला इलाके की है.
ये भी पढ़ें- नरकटियागंज में पटाखें की चिंगारी से दो गावों में लगी आग, हजारों की संपत्ति का नुकसान
दरअसल, पटना के दीघा थाना क्षेत्र के पिएनएम मॉल के पीछे स्थित एक खुले मैदान स्थित कबाड़ की दुकान के बाहर रखे कबाड़ की ढेर में अचानक आग लग गई. देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कबाड़ के ढेर से आग की लपटे और धुंआ निकलना शुरू हो गया.
इस घटना को देखते हुए मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दहकती आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मुजफ्फरपुर में पटाखे से लगी आग.. दर्जनों घर और बस जलकर हुई राख
''कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची दो दमकल की बड़ी और दो-दो छोटी गाड़ियों के द्वारा कबाड़ में लगी आग को बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया है. संभावना जताई जा रही है कि दीपावली के बाद कुछ शरारती तत्वों ने पटाखे जलाए होंगे, जिसकी चिंगारी से यह आग लगी है.''- अजित कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी