मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी (Masaurhi Crime News) में इन दिनों असामाजिक तत्वों ने आतंक मचा रखा है. मसौढ़ी के सुखठियाँ गांव में हुई वृद्ध पंच की हत्या (Murder IN Masaurhi) मामले में में शुक्रवार को उसकी पुत्री गीता देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. गीता देवी ने हत्या के पीछे जमीन संबंधित विवाद की आशंका जताई है. दरअसल मसौढ़ी थाना के सुखठियाँ गांव पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी निर्वाचित पंच रामानुज दास किसी गांव से नाच देखकर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला कर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- धनरुआ में हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
वर्षों से चल रहा था जमीन का विवाद : मृतक की पुत्री गीता देवी ने पुलिस को बताया है कि गांव के ही एक व्यक्ति से करीब दस वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है. इसे लेकर मसौढ़ी न्यायायल में कांड संख्या 13/2011 दर्ज है, जो फिलहाल कोर्ट में लंबित है. हालांकि गीता देवी ने इस मामले में किसी को नामजद अभियुक्त नहीं बनाया गया है. इधर घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस इस मामले में खाली हाथ है. हालांकि पुलिस का दावा है कि उक्त कांड में शामिल सभी अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.
अपराधियों ने पीट-पीटकर कर दी थी हत्या : गौरतलब है कि मृतक राम अनुज दास रोज मसौढी थाना आता था और सुबह से शाम तक थाना में रहने के बाद शाम में ही वह अपने घर जाता था. अधिकतर लोग उसे मसौढ़ी थाना के ही कर्मी समझते थे. बुधवार की शाम घर लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को खेत में फेंक दिया था.
जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच करेगी. इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया है कि इस हत्या में शामिल जो भी है उन्हे हर हाल में पुलिस गिरफ्तार कर लेगी .
"मृतक के शव पर कई जगह पर चोट के निशान है और उनके मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है.परिजनों ने चचेरे भाई पर भूमि विवाद के कारण हत्या की आशंका जताई है. घटना की पूरी जांच की जा रही है. मृतक का नाम रामानुज दास है."- संजय कुमार, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी
ये भी पढ़ें- 'महंगा होकर सरकारें गिरा देने वाला प्याज' खेतों में पड़े-पड़े सड़ रहा, नहीं मिल रहे खरीदार