पटना (सिटी): तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब (Takht Shri Harmandir Ji Patna Sahib) के मुख्यग्रन्थी दिवंगत भाई राजेन्द्र सिंह की मौत पर उनके पुत्र दीपक ने अज्ञात लोगों के ऊपर चौक थाना में मामला दर्ज किया है. चौक थाने की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. राजेंद्र सिंह के बेटे के बयान पर पुलिस एक्शन में आई है.
ये भी पढ़ें- झुकेगी सरकार! बिहार में शराबबंदी कानून में होगा संशोधन, न्यायपालिका पर घटेगा बोझ
गौरतलब है कि 13 जनवरी की सुबह मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह गुरुद्वारा कैंपस के कमरे के बिस्तर पर जख्मी हालत में मिले थे. भाई राजेंद्र सिंह का गर्दन कटा हुआ था. बिस्तर पर खून गिर रहे थे. उनके छोटे बेटे दीपक ने पिता को इस हाल में देखा था. इसके बाद परिजनों के सहयोग से एंबुलेंस से इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती किया गया. यहां इलाज के दौरान 17 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया था.
भाई राजेंद्र सिंह के बेटे ने बताया है कि मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह के दरवाजे का कुंडी बाहर से बंद था. दरवाजा खोल कर अंदर जाने पर देखा गया कि बिस्तर पर वो जख्मी हालत में पड़े हुए थे. उनका गर्दन कटा हुआ था. बिस्तर पर खून गिर रहे थे. उनके छोटे बेटे दीपक ने पिता को इस हाल में देखा था.
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. पटना साहिब गुरुद्वारा की सुरक्षा में बीएमपी 16 के हथियार से लैस जवान तैनात हैं. कई सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है. इसके बावजूद भी हत्या जैसी वारदात पटना साहिब गुरुद्वारा में मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह के साथ घट गई है. लेकिन, पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. इस मामले को लेकर चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर ने बताया कि मुख्य ग्रंथी के मामले में परिजनों सहित किसी के द्वारा भी कोई लिखित शिकायत नहीं की गई थी.
'बेटे के बयान के आधार पर मंगलवार को दफा 302 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है. अब पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. इस मामले में जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.' - गौरीशंकर, चौक थाना प्रभारी
इस घटना पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पूर्व महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह काफी धार्मिक विचार के व्यक्ति थे. उन्होंने कहा इस मामले की जांच पूरी गंभीरता से होनी चाहिए. मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह की हत्या का मामला दर्ज होते ही अनुमंडल प्रसाशन ने गुरुद्वारा परिसर की चौकसी बढ़ा दी है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे.
ये भी पढ़ें- बिहार एनडीए में घमासान: कोआर्डिनेशन कमेटी के अभाव में नेताओं की नहीं थम रही बयानबाजी!
ये भी पढ़ें- क्या फिर साथ आएंगे लालू-नीतीश, एनडीए विवाद के बीच मौके की तलाश में RJD
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP