पटना: अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध प्रदर्शन में रविवार को (Agneepath Protest in Bihar) पटना जिला में कुल 11 प्राथमिकी और कुल 190 गिरफ्तारी की गई है. इसमें दानापुर अनुमंडल में 3 प्राथमिकी तथा 69 गिरफ्तारी, पालीगंज अनुमंडल में 2 प्राथमिकी तथा 41 गिरफ्तारी, मसौढ़ी अनुमंडल में 3 प्राथमिकी तथा 75 गिरफ्तारी, पटना सदर अनुमंडल में 2 प्राथमिकी और 5 गिरफ्तारी एवं पटना सिटी अनुमंडल में एक प्राथमिकी शामिल है. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में पटना मे कुल छह कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें मसौढ़ी में चार कोचिंग, मनेर में एक कोचिंग तथा दानापुर में एक कोचिंग शामिल है.
ये भी पढ़ें- अग्निपथ बवाल : सीएम नीतीश ने JDU के आला नेताओं के साथ की बैठक, फिर अधिकारियों संग मंथन
FIR दर्ज कोचिंग संस्थानों का विवरण:-
(1) यथार्थ कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी (2) डीडीएस कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी (3) आरक्षण कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी (4) आसरा कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी (5) टार्गेट कोचिंग, मनेर (6) निरंजन कोचिंग, दानापुर. वहीं राजधानी में अग्निपथ योजना के विरोध में आज पूरे जिले में विधि-व्यवस्था सामान्य एवं शांतिपूर्ण रहा. पटना जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) द्वारा आज पटना जंक्शन का निरीक्षण किया गया. मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर के साथ बैठक कर रेलगाड़ियों के परिचालन को यथाशीघ्र सामान्य करने पर विचार-विमर्श किया गया.
'हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विधि-व्यवस्था सही रहे इसके लिए प्रशासन लगातार सतर्कता एवं चौकसी बरत रही है. दिनांक 20 जून, 2022 (सोमवार) के लिए भी वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.' - डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना जिला पदाधिकारी
कोचिंग सेंटरों की भूमिका पर उठे थे सवाल: गौरतलब है कि अग्निपथ' की आग में पूरा बिहार जल रहा (Agnipath scheme protest) था. ऐसे में यह सवाल उठ रहा था कि ये सिर्फ छात्रों का प्रदर्शन है या फिर इसके पीछे कोई और है. इसी बीच पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल उपकरणों पर कुछ कोचिंग सेंटरों के वीडियो फुटेज और व्हाट्सएप संदेश मिले है. हम उस सामग्री के आधार पर कोचिंग सेंटरों की भूमिका की जांच कर रहे हैं. जिसेक बाद ये कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सदाकत आश्रम के बाहर धरने पर बैठे
ये भी पढ़ें- बिहार में नेताओं की सुरक्षा पर सियासत, BJP-JDU में बयानों के तीर से बढ़ी तल्खी