पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के दफ्तर का मुख्य द्वार दो दिनों के लिए बंद किया गया है. राजद (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने इस बात की जानकारी दी. दरअसल, पार्टी दफ्तर के आउटर एरिया में संगमरमरी लालटेन (Lantern) को तेजी से फिनिशिंग टच दिया जा रहा है. ताकि, जब राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) यहां आएं, तो वो इसका उद्घाटन कर सकें.
ये भी पढ़ें- 6 टन की 'लालटेन' से रोशन होगा RJD दफ्तर, चौबीसों घंटे जलती रहेगी लौ
राजद दफ्तर के दोनों मुख्य द्वार को बंद करके वहां पर्दा भी लगा दिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेता गेट के बाहर कुर्सी लगाकर बैठे हैं. गेट के अंदर बाहरी लोगों और मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी है. इंतजाम इस हद तक किया गया है कि अंदर तक किसी की भी नजर ना पहुंच सके कि अंदर क्या काम हो रहा है.
ईटीवी भारत ने आपको कई दिन पहले ही यह खबर दिखाई थी कि दफ्तर के आउटर एरिया में बड़े साइज का संगमरमर से बना लालटेन लगाया जा रहा है जो पार्टी का चुनाव चिन्ह है. करीब 6.5 टन भारी और जमीन से 11 फुट ऊंचे संगमरमर के इस लालटेन को बिजली से रोशन किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के हाथों होना है.
ये भी पढ़ें- नीतीश का 16 साल वाला बिहार: योजनाओं में अटकी विकास की गाथा, क्रेडिट लेने की होड़ में फोड़ रहे माथा
लालू यादव चारा घोटाला के बिहार से जुड़े एक मामले में सुनवाई के लिए पटना आ रहे हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक उनके आने के बाद किसी दिन इस लालटेन का उद्घाटन उनके हाथों से कराया जाएगा.
बता दें कि 23 नवंबर को चारा घोटाला के एक मामले में पटना में सुनवाई होनी है, जिसमें लालू यादव को सशरीर उपस्थित होना है. यही वजह है कि लालू यादव एक बार फिर पटना आ रहे हैं. लालू यादव अक्टूबर महीने में भी कुछ दिनों के लिए पटना आए थे, तब उन्होंने कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव को लेकर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था. तबीयत बिगड़ने पर वो सपरिवार 3 नवंबर को वापस दिल्ली चले गए थे.