ETV Bharat / city

विजय चौधरी ने अमित शाह पर कसा तंज, बोले... '2024 में सत्ता जाने से बौखला गए हैं'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं और वो रैलियों के जरिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. इस पर जेडीयू नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि इन लोगों का अगर बस चले तो ये लोग यही कहेंगे कि गांधी और अब्दुल कलाम स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल नहीं थे, हम लोग ही शामिल थे. इनकी यह सब साजिश है और सत्ता जाने से भारतीय जनता पार्टी के लोग घबराए हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

वित्त मंत्री विजय चौधरी
वित्त मंत्री विजय चौधरी
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 5:53 PM IST

पटना: बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) जेडीयू और आरजेडी के निशाने पर हैं. नीतीश कुमार पर अमित शाह ने जिस तरह सभा में बोला उसके बाद जेडीयू हमलावर हो गई है. जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी (JDU Leader And Finance Minister Vijay Choudhary) ने केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह का भाषण कहीं से गृहमंत्री का भाषण नहीं लग रहा था. उनको यह बताना चाहिए कि मनरेगा में 4000 करोड़ से अधिक खर्च हुआ, अभी तक दो हजार करोड़ से ज्यादा रुपया केंद्र सरकार की तरफ से नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- किशनगंज में सुरक्षा की परवाह किए बगैर गाड़ी रोककर समर्थकों से मिले अमित शाह, देखें VIDEO

विजय चौधरी ने अमित शाह पर साधा निशाना : उन्होंने अमित शाह के साथ-साथ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्व शिक्षा अभियान में पैसा नहीं मिला, विधवा पेंशन में पैसा नहीं मिला, वृद्धा पेंशन में अभी तक पैसा नहीं मिला. आगे कहा कि 2024 में बीजेपी के लोग अपनी नाजुक हालत देखकर मंदिर में पूजा करेंगे. आरएसएस के लोग मस्जिद में जाकर मिलेंगे. किसी के चाहने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनता और विकल्प के तौर पर अगर कोई बनेगा तो उसके लिए भारत की जनता उसे बनाएगी. विजय चौधरी ने यह भी कहा कि ये लोग इतिहास बदलने में लगे हैं और लगातार इतिहास बदलने की बात कर रहे हैं.

'जिस तरह का माहौल बिहार में नई सरकार बनने के बाद बीजेपी के नेता बना रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि उन्हे अंदाजा लग गया है कि देश भर में जो गठबंधन विपक्ष का होने जा रहा है, उसके बाद उनका क्या हाल होगा. अभी तक जो जुमला बोलकर जनता को वो ठगते रहे हैं, वो अब नहीं चलेगा. जिस तरह देश की जनता पर लगातार वो मंहगाई थोप रहे हैं और अपने आपको विश्वगुरु होने का सपना दिखा रहे हैं, अब वो चलने वाला नहीं है. इनकी गलत नीति से पूंजीपति आगे बढ़ रहे हैं और गरीब जनता परेशान हैं. फिर भी बीजेपी के नेता थोथी दलील दे रहे हैं. इन्हे कुछ बुझाता नहीं है कि देश की गरीब जनता के साथ ये कर क्या रहे हैं.' - विजय चौधरी, वित्त मंत्री

अमित शाह के बिहार दौरे पर सियासत तेज : वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी बढ़ा रही है, सरकारी सस्थानों को प्राइवेट को देकर देश को पूरी तरह से बर्बाद करने की साजिश रचनेवाले बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी. इसको लेकर जब अब विपक्ष एकजुट हो रहा है तो अमित शाह जैसे बीजेपी के नेताओं को मिर्ची लग रही है. वो कुछ भी करें, जनता फिर से उन्हे सत्ता में नहीं आने देगी. गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. कल उन्होंने पूर्णिया में एक विशाल रैली को संबोधित किया था. वहीं आज किशनगंज के दौरे पर हैं, जहां वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

अमित शाह का बिहार दौरा : किशनगंज में उन्होंने फतेहपुर के एसएसबी कैंप (Amit Shah In Fatehpur SSB Camp ) में जवानों को संबोधित किया. अमित शाह ने अपने संबोधन में SSB जवानों की काफी तारीफ की. इस बीच, उन्होंने कहा कि सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी जवानों की है. खुली सीमा पर जवानों की ड्यूटी काफी कठिन होती है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश पूरी तरह सुरक्षित है. इससे पहले केन्द्रीय मंत्री अमित शाह किशनगंज के बूढ़ी काली मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि इस मंदिर में मां काली की आराधना से विशेष मनोकामना सफल होती है. इसके महत्व को देखते हुए गृहमंत्री भी यहां पहुंचकर मंदिर का दर्शन किया. सके बाद गृहमंत्री का संभावित कार्यक्रम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर टेढ़ागाछ प्रखंड में है, जहां नेपाल बॉर्डर है और गृहमंत्री वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.

पटना: बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) जेडीयू और आरजेडी के निशाने पर हैं. नीतीश कुमार पर अमित शाह ने जिस तरह सभा में बोला उसके बाद जेडीयू हमलावर हो गई है. जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी (JDU Leader And Finance Minister Vijay Choudhary) ने केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह का भाषण कहीं से गृहमंत्री का भाषण नहीं लग रहा था. उनको यह बताना चाहिए कि मनरेगा में 4000 करोड़ से अधिक खर्च हुआ, अभी तक दो हजार करोड़ से ज्यादा रुपया केंद्र सरकार की तरफ से नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- किशनगंज में सुरक्षा की परवाह किए बगैर गाड़ी रोककर समर्थकों से मिले अमित शाह, देखें VIDEO

विजय चौधरी ने अमित शाह पर साधा निशाना : उन्होंने अमित शाह के साथ-साथ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्व शिक्षा अभियान में पैसा नहीं मिला, विधवा पेंशन में पैसा नहीं मिला, वृद्धा पेंशन में अभी तक पैसा नहीं मिला. आगे कहा कि 2024 में बीजेपी के लोग अपनी नाजुक हालत देखकर मंदिर में पूजा करेंगे. आरएसएस के लोग मस्जिद में जाकर मिलेंगे. किसी के चाहने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनता और विकल्प के तौर पर अगर कोई बनेगा तो उसके लिए भारत की जनता उसे बनाएगी. विजय चौधरी ने यह भी कहा कि ये लोग इतिहास बदलने में लगे हैं और लगातार इतिहास बदलने की बात कर रहे हैं.

'जिस तरह का माहौल बिहार में नई सरकार बनने के बाद बीजेपी के नेता बना रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि उन्हे अंदाजा लग गया है कि देश भर में जो गठबंधन विपक्ष का होने जा रहा है, उसके बाद उनका क्या हाल होगा. अभी तक जो जुमला बोलकर जनता को वो ठगते रहे हैं, वो अब नहीं चलेगा. जिस तरह देश की जनता पर लगातार वो मंहगाई थोप रहे हैं और अपने आपको विश्वगुरु होने का सपना दिखा रहे हैं, अब वो चलने वाला नहीं है. इनकी गलत नीति से पूंजीपति आगे बढ़ रहे हैं और गरीब जनता परेशान हैं. फिर भी बीजेपी के नेता थोथी दलील दे रहे हैं. इन्हे कुछ बुझाता नहीं है कि देश की गरीब जनता के साथ ये कर क्या रहे हैं.' - विजय चौधरी, वित्त मंत्री

अमित शाह के बिहार दौरे पर सियासत तेज : वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी बढ़ा रही है, सरकारी सस्थानों को प्राइवेट को देकर देश को पूरी तरह से बर्बाद करने की साजिश रचनेवाले बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी. इसको लेकर जब अब विपक्ष एकजुट हो रहा है तो अमित शाह जैसे बीजेपी के नेताओं को मिर्ची लग रही है. वो कुछ भी करें, जनता फिर से उन्हे सत्ता में नहीं आने देगी. गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. कल उन्होंने पूर्णिया में एक विशाल रैली को संबोधित किया था. वहीं आज किशनगंज के दौरे पर हैं, जहां वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

अमित शाह का बिहार दौरा : किशनगंज में उन्होंने फतेहपुर के एसएसबी कैंप (Amit Shah In Fatehpur SSB Camp ) में जवानों को संबोधित किया. अमित शाह ने अपने संबोधन में SSB जवानों की काफी तारीफ की. इस बीच, उन्होंने कहा कि सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी जवानों की है. खुली सीमा पर जवानों की ड्यूटी काफी कठिन होती है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश पूरी तरह सुरक्षित है. इससे पहले केन्द्रीय मंत्री अमित शाह किशनगंज के बूढ़ी काली मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि इस मंदिर में मां काली की आराधना से विशेष मनोकामना सफल होती है. इसके महत्व को देखते हुए गृहमंत्री भी यहां पहुंचकर मंदिर का दर्शन किया. सके बाद गृहमंत्री का संभावित कार्यक्रम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर टेढ़ागाछ प्रखंड में है, जहां नेपाल बॉर्डर है और गृहमंत्री वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.