पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज 15 वां दिन है. सदन में आज सरकार पांच विभागों के बजट की अनुमति लेगी. इनमें गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, निगरानी विभाग और निर्वाचन विभाग शामिल हैं. यह सभी विभाग मुख्यमंत्री के क्षेत्राधिकार में आते हैं. लंच के बाद 2 बजे से बजट पर चर्चा होगी.
बाढ़ के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
विधानसभा का मानसून सत्र की शुरुआत 28 जून से हुई थी. तब से रोजाना विपक्ष के हंगामे के कारण कई दिन कार्यवाही पर असर पड़ा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लगातार नदारद रहे हैं. विपक्ष के लिए पहले मुजफ्फरपुर का चमकी बुखार बड़ा मुद्दा था और अब बाढ़ बड़ा मुद्दा मिल गया है. इसके लिए लगातार विपक्ष हंगामा कर रहा है.
तेजस्वी यादव पर भी नजर
सत्ता पक्ष तेजस्वी यादव के गायब रहने के मुद्दे पर खासकर राजद पर लगातार निशाना साध रहा है. बुधवार को राजद के भाई वीरेंद्र और बीजेपी के नीरज बबलू के बीच तू-तू मैं-मैं के कारण भी सदन की कार्यवाही प्रभावित हुई थी.