पटना: राजधानी से सटे मोकामा टाल क्षेत्र में समय पर रबी फसल की बुआई नहीं हो पा रही है. इलाके में लंबे समय से जल-जमाव की समस्या कायम है. इससे नाराज किसानों ने 15 अक्टूबर से बेमियादी आंदोलन का ऐलान किया है.
भुखमरी की कगार पर पहुंचे किसान
नाराज किसानों ने मरांची टाल विकास समिति के बैनर तले मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र के हजारों किसानों ने मरांची हाई स्कूल में अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज करने का फैसला किया. किसानों का कहना है कि पिछले तीन साल से मोकामा टाल क्षेत्र में रबी फसल की बुआई नहीं हो सकी है. इससे हम भुखमरी की कगार पर आ गए हैं.
प्रदर्शन करने को मजबूर हुए किसान
प्रदर्शन कर रहे किसान का कहना है कि समय पर जल निकासी नहीं होने से तीन साल से किसानों की हालत काफी दयनीय हो गयी है. इस साल भी अभी तक पूरा टाल क्षेत्र जलमग्न है. मोकामा टाल क्षेत्र में फसल बुआई नहीं हो पा रही है. ऐसी परिस्थिति में किसानों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है. इस आंदोलन को कारगर बनाने के लिए किसान प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं.