ETV Bharat / city

कई ट्रेनों के बढ़े फेरे, छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल का भी देखें टाइम टेबल - ट्रेनों के फेरों में वृद्धि

यात्रियों की सुविधा हेतु सिकंदराबाद छपरा सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी (Weekly Special Train) का अवधि विस्तार किया गया है. 07051 सिकंदराबाद छपरा ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी 8 अगस्त 15 अगस्त 22 अगस्त 29 अगस्त एवं 5 सितंबर को प्रत्येक रविवार सिकंदराबाद से 23:35 बजे प्रस्थान करेगी.

कई ट्रेनों के फेरों में वृद्धि
कई ट्रेनों के फेरों में वृद्धि
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 10:40 PM IST

पटना: यात्रियों की सुविधा (Convenience of Passengers) हेतु सिकंदराबाद छपरा सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार किया गया है. सिकंदराबाद छपरा ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी 8 अगस्त 15 अगस्त 22 अगस्त 29 अगस्त 5 सितंबर रविवार को पांच अतिरिक्त दिनों के लिए चलाई जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07052 छपरा सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त 7 सितंबर को प्रत्येक मंगलवार को पांच अतिरिक्त दिनों के लिए निम्न समय अनुसार चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- लूटेरे होने की सूचना मिलने पर विदिशा में रोका गया छपरा-मुंबई एक्सप्रेस, सर्चिंग के बाद किया गया रवाना
07051 सिकंदराबाद छपरा ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी 8 अगस्त 15 अगस्त 22 अगस्त 29 अगस्त एवं 5 सितंबर को प्रत्येक रविवार सिकंदराबाद से 23:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन काजीपेट से 1:35 बजे, मंचेर्याल से 3:10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 3:51 बजे, बल्लारशाह से 5:30 बजे, गोंदिया से 9:25 बजे, दुर्ग से 12:00 बजे, रायपुर से 12:40 बजे, बिलासपुर से 14:45 बजे, झाड़सुगुड़ा से 18: 7 बजे, राउरकेला से 19:45 बजे, हटिया से 22:35 बजे, तीसरे दिन मूरी से 12:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 1:50 बजे, धनबाद से 3:55 बजे, चितरंजन से 5:11 बजे, मधुपुर से 6:11 बजे, झाझा से 8:20 बजे, तथा पटना से 11:55 बजे छूटकर, छपरा जंक्शन 15:25 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Chhapra News: रेल टिकट के अवैध धंधे का खुलासा, RPF ने छापेमारी कर एक को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
07052 छपरा सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 अगस्त, 17, 24 , 31 अगस्त, 7 सितंबर को प्रत्येक मंगलवार को छपरा जंक्शन से 23:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पटना से 2:35 बजे, झाझा से 7:10 बजे, जसीडीह से 7:45 बजे, मधुपुर से 8:18 बजे, चितरंजन से 9:00 बजे, धनबाद से 11:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 12:20 बजे, मुरी से 13:20 बजे, रांची से 14:40 बजे, हटिया से 15:00 बजे, राउरकेला से 18:30 बजे, झारसुगुड़ा से 20:25 बजे, बिलासपुर से 23:55 बजे और तीसरे दिन रायपुर से 1:35 बजे, दुर्ग से 2:25 बजे, गोंदिया से 4:35 बजे, बल्लारशाह से 8:30 बजे, सिरपुर कागजनगर से 9:37 बजे, मंचिर्याल से 10:16 बजे, काजीपेट से 11:32 बजे, छूटकर सिकंदराबाद 15:15 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Saran News: छपरा जंक्शन पर पकड़े गए नाबालिक प्रेमी जोड़े, RPF ने चाइल्ड हेल्लापलाइन को सौंपा
इस गाड़ी की संरचना में एसएलआर के दो साधारण द्वितीय श्रेणी के 6 शयनयान श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5 कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे.

पटना: यात्रियों की सुविधा (Convenience of Passengers) हेतु सिकंदराबाद छपरा सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार किया गया है. सिकंदराबाद छपरा ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी 8 अगस्त 15 अगस्त 22 अगस्त 29 अगस्त 5 सितंबर रविवार को पांच अतिरिक्त दिनों के लिए चलाई जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07052 छपरा सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त 7 सितंबर को प्रत्येक मंगलवार को पांच अतिरिक्त दिनों के लिए निम्न समय अनुसार चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- लूटेरे होने की सूचना मिलने पर विदिशा में रोका गया छपरा-मुंबई एक्सप्रेस, सर्चिंग के बाद किया गया रवाना
07051 सिकंदराबाद छपरा ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी 8 अगस्त 15 अगस्त 22 अगस्त 29 अगस्त एवं 5 सितंबर को प्रत्येक रविवार सिकंदराबाद से 23:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन काजीपेट से 1:35 बजे, मंचेर्याल से 3:10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 3:51 बजे, बल्लारशाह से 5:30 बजे, गोंदिया से 9:25 बजे, दुर्ग से 12:00 बजे, रायपुर से 12:40 बजे, बिलासपुर से 14:45 बजे, झाड़सुगुड़ा से 18: 7 बजे, राउरकेला से 19:45 बजे, हटिया से 22:35 बजे, तीसरे दिन मूरी से 12:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 1:50 बजे, धनबाद से 3:55 बजे, चितरंजन से 5:11 बजे, मधुपुर से 6:11 बजे, झाझा से 8:20 बजे, तथा पटना से 11:55 बजे छूटकर, छपरा जंक्शन 15:25 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Chhapra News: रेल टिकट के अवैध धंधे का खुलासा, RPF ने छापेमारी कर एक को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
07052 छपरा सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 अगस्त, 17, 24 , 31 अगस्त, 7 सितंबर को प्रत्येक मंगलवार को छपरा जंक्शन से 23:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पटना से 2:35 बजे, झाझा से 7:10 बजे, जसीडीह से 7:45 बजे, मधुपुर से 8:18 बजे, चितरंजन से 9:00 बजे, धनबाद से 11:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 12:20 बजे, मुरी से 13:20 बजे, रांची से 14:40 बजे, हटिया से 15:00 बजे, राउरकेला से 18:30 बजे, झारसुगुड़ा से 20:25 बजे, बिलासपुर से 23:55 बजे और तीसरे दिन रायपुर से 1:35 बजे, दुर्ग से 2:25 बजे, गोंदिया से 4:35 बजे, बल्लारशाह से 8:30 बजे, सिरपुर कागजनगर से 9:37 बजे, मंचिर्याल से 10:16 बजे, काजीपेट से 11:32 बजे, छूटकर सिकंदराबाद 15:15 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Saran News: छपरा जंक्शन पर पकड़े गए नाबालिक प्रेमी जोड़े, RPF ने चाइल्ड हेल्लापलाइन को सौंपा
इस गाड़ी की संरचना में एसएलआर के दो साधारण द्वितीय श्रेणी के 6 शयनयान श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5 कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.