पटना: यात्रियों की सुविधा (Convenience of Passengers) हेतु सिकंदराबाद छपरा सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार किया गया है. सिकंदराबाद छपरा ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी 8 अगस्त 15 अगस्त 22 अगस्त 29 अगस्त 5 सितंबर रविवार को पांच अतिरिक्त दिनों के लिए चलाई जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07052 छपरा सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त 7 सितंबर को प्रत्येक मंगलवार को पांच अतिरिक्त दिनों के लिए निम्न समय अनुसार चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- लूटेरे होने की सूचना मिलने पर विदिशा में रोका गया छपरा-मुंबई एक्सप्रेस, सर्चिंग के बाद किया गया रवाना
07051 सिकंदराबाद छपरा ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी 8 अगस्त 15 अगस्त 22 अगस्त 29 अगस्त एवं 5 सितंबर को प्रत्येक रविवार सिकंदराबाद से 23:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन काजीपेट से 1:35 बजे, मंचेर्याल से 3:10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 3:51 बजे, बल्लारशाह से 5:30 बजे, गोंदिया से 9:25 बजे, दुर्ग से 12:00 बजे, रायपुर से 12:40 बजे, बिलासपुर से 14:45 बजे, झाड़सुगुड़ा से 18: 7 बजे, राउरकेला से 19:45 बजे, हटिया से 22:35 बजे, तीसरे दिन मूरी से 12:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 1:50 बजे, धनबाद से 3:55 बजे, चितरंजन से 5:11 बजे, मधुपुर से 6:11 बजे, झाझा से 8:20 बजे, तथा पटना से 11:55 बजे छूटकर, छपरा जंक्शन 15:25 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- Chhapra News: रेल टिकट के अवैध धंधे का खुलासा, RPF ने छापेमारी कर एक को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
07052 छपरा सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 अगस्त, 17, 24 , 31 अगस्त, 7 सितंबर को प्रत्येक मंगलवार को छपरा जंक्शन से 23:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पटना से 2:35 बजे, झाझा से 7:10 बजे, जसीडीह से 7:45 बजे, मधुपुर से 8:18 बजे, चितरंजन से 9:00 बजे, धनबाद से 11:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 12:20 बजे, मुरी से 13:20 बजे, रांची से 14:40 बजे, हटिया से 15:00 बजे, राउरकेला से 18:30 बजे, झारसुगुड़ा से 20:25 बजे, बिलासपुर से 23:55 बजे और तीसरे दिन रायपुर से 1:35 बजे, दुर्ग से 2:25 बजे, गोंदिया से 4:35 बजे, बल्लारशाह से 8:30 बजे, सिरपुर कागजनगर से 9:37 बजे, मंचिर्याल से 10:16 बजे, काजीपेट से 11:32 बजे, छूटकर सिकंदराबाद 15:15 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- Saran News: छपरा जंक्शन पर पकड़े गए नाबालिक प्रेमी जोड़े, RPF ने चाइल्ड हेल्लापलाइन को सौंपा
इस गाड़ी की संरचना में एसएलआर के दो साधारण द्वितीय श्रेणी के 6 शयनयान श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5 कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे.