पटना: 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' की पूरी स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना पहुंची. इस दौरान अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया कि फिल्म बिहार और यूपी की पृष्ठभूमि पर आधारित है. ये 19 जुलाई को रिलीज हो रही है.
दो भाइयों के बीच की कहानी
फिल्म के बारे में यशपाल शर्मा ने बताया कि यह एक दबंग राजनीतिक परिवार में दो भाइयों के बीच की कहानी है. इसमें बड़े भाई की भूमिका निभा रहे जिमी शेरगिल चाहते हैं कि साम, दाम, दंड, भेद सब कुछ अपना कर सत्ता उन्हें ही मिले. लेकिन उनके छोटे भाई यानी नंदीश सिंह कानून के मुताबिक चलना चाहते हैं.
नंदीश सिंह की दूसरी फिल्म
इस फिल्म में मशहूर एक्टर सौरभ शर्मा भी मुख्य किरदार में है. जबकि फिल्म में जिम्मी शेरगिल के छोटे भाई की भूमिका निभा रहे एक्टर नंदीश सिंह की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले हाल ही में उनकी फिल्म 'सुपर-30' रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने आनंद कुमार के छोटे भाई की भूमिका को बखूबी निभाया है.
अहम भूमिका में नंदीश सिंह
फिल्म के बारे में नंदीश सिंह ने बताया कि फिल्म की कहानी यही है कि जहां बुराई होती है, वहां सच्चाई की जीत होती है. उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका किरदार एक जिम्मेदार नागरिक का है जो नियमों के हिसाब से चलना चाहता है जिसका उसके परिवार में भी विरोध होता है.
नंदीश सिंह के अपोजिट प्रनीति राय
वहीं, फिल्म में नंदीश सिंह के अपोजिट में भूमिका निभा रहे प्रनीति राय पटना की रहने वाली हैं. प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया कि शुरू से ही उनका सपना एक्ट्रेस बनने का था. प्रनीति ने कहा कि इस फिल्म में उनका एक डायलॉग है कि जो लोग कहते हैं कि इस शहर में हमारा फ्यूचर नहीं है, वह जाकर देखें कि बड़े शहरों में जितने भी फेमस अभिनेता हैं, वह सभी छोटे शहरों से ही हैं.
19 जुलाई को रिलीज हो रही है फिल्म
बता दें कि फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज 19 जुलाई को देशभर के 700 सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है. इसके प्रमोशन के लिए फिल्म के सभी स्टार कास्ट अभिनेता यशपाल शर्मा, नंदीश सिंह और प्रनीति राय होटल मौर्या पहुंचे.