ETV Bharat / city

Bihar MLC Elections: राजद-कांग्रेस में होगा सीटों का तालमेल? लालू के फैसले पर टिकी सबकी नजर - ईटीवी न्यूज

पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. कल होने वाली इस बैठक की तैयारी अंतिम चरण में हैं. इधर, सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि विधान परिषद चुनाव राजद और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे या नहीं. इस गठजोड़ पर कोई भी फैसला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लेंगे. अब देखना है कि कांग्रेस और राजद में तालमेल होता या दोनों अलग-अलग चुनाव में उतरते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

RJD supremo Lalu Prasad Yadav
RJD supremo Lalu Prasad Yadav
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 2:14 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर अगले कुछ दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं. महागठबंधन में कांग्रेस और राजद एक साथ चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर फैसला होना बाकी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) के पटना आने के बाद अब इस बात पर सबकी नजर है कि कांग्रेस और राजद के बीच कुछ सीटों पर तालमेल (Congress RJD alliance) होता है या दोनों दल इस चुनाव में अलग-अलग उतरेंगे. इस बीच 10 सर्कुलर रोड पर राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD national executive meeting) और विधान परिषद चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड के ठीक सामने एक बड़ा पोस्टर लगा है. उस पर लिखा है, 'हमारे सरकार आ रहे हैं'... 'बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार.' पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा लगाया गया यह पोस्टर काफी कुछ बयां कर रहा है. बात विधान परिषद चुनाव की करें तो 8 फरवरी को महागठबंधन के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होनी थी लेकिन आखिरी वक्त में यह कार्यक्रम टल गया.

देखें विशेष रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: लालू यादव पहुंचे पटना, आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल

अब इंतजार लालू प्रसाद यादव की हरी झंडी का है कि क्या महागठबंधन में सिर्फ राजद और वामदल ही इस चुनाव में एक साथ उतरेंगे या कांग्रेस के साथ भी कुछ सीटों को लेकर सहमति हो सकती है. राजद सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के साथ रिश्ते को लेकर राजद गंभीरता से विचार कर रहा है. इसकी बड़ी वजह इस साल होने वाले कई चुनाव हैं. जिनमें कांग्रेस की अहम भूमिका होगी.

कांग्रेस के साथ खराब होते रिश्ते को देखकर राष्ट्रीय दल की तरफ से अब यह कोशिश हो रही है कि महागठबंधन में कांग्रेस भी राजद और वामदलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ें. जब से राष्ट्रीय जनता दल ने ये स्पष्ट किया कि राजद इस बार विधान परिषद चुनाव में अकेले उतरने की तैयारी में है, उसके बाद से बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भी साफ साफ कह दिया कि वे भी मजबूती के साथ अकेले मैदान में उतरेंगे. साथ ही भविष्य में भी इस बात का ख्याल रखेंगे कि बिहार में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़े. कांग्रेस के इस रूख से भविष्य में राजद के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. यही वजह है कि अब इस बात की कोशिश हो रही है कि कांग्रेस के साथ राजद और वाम दल मिलकर चुनाव लड़ें.

ये भी पढ़ें: सक्रिय राजनीति में लौटेंगे लालू यादव, कहा- 'चुनाव जीतकर संसद में मोदी को देंगे जवाब'

राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर बैठक में भाग लेने पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक फिलहाल पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं. उसके बाद विधान परिषद के उम्मीदवारों पर फैसला होगा. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि पार्टी के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. हम सब उसकी तैयारी में लगे हैं.

विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि इस बारे में आखिरी फैसला लालू यादव करेंगे. वही इस बारे में कोई जानकारी दे सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: आखिरी वक्त में टली RJD उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, अब लालू यादव करेंगे फैसला

आपको बता दें कि वर्ष 2022 देश में चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद इस वर्ष जहां राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. वहीं, बिहार से राज्यसभा की 4 सीटों के लिए भी चुनाव होना है. इसके अलावा बोचहां विधानसभा के लिए उपचुनाव होगा. विधान परिषद की विधान सभा कोटे से जो सीटें जुलाई महीने में खाली हो रही हैं, उस पर भी चुनाव इसी साल होना है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर अगले कुछ दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं. महागठबंधन में कांग्रेस और राजद एक साथ चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर फैसला होना बाकी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) के पटना आने के बाद अब इस बात पर सबकी नजर है कि कांग्रेस और राजद के बीच कुछ सीटों पर तालमेल (Congress RJD alliance) होता है या दोनों दल इस चुनाव में अलग-अलग उतरेंगे. इस बीच 10 सर्कुलर रोड पर राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD national executive meeting) और विधान परिषद चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड के ठीक सामने एक बड़ा पोस्टर लगा है. उस पर लिखा है, 'हमारे सरकार आ रहे हैं'... 'बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार.' पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा लगाया गया यह पोस्टर काफी कुछ बयां कर रहा है. बात विधान परिषद चुनाव की करें तो 8 फरवरी को महागठबंधन के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होनी थी लेकिन आखिरी वक्त में यह कार्यक्रम टल गया.

देखें विशेष रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: लालू यादव पहुंचे पटना, आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल

अब इंतजार लालू प्रसाद यादव की हरी झंडी का है कि क्या महागठबंधन में सिर्फ राजद और वामदल ही इस चुनाव में एक साथ उतरेंगे या कांग्रेस के साथ भी कुछ सीटों को लेकर सहमति हो सकती है. राजद सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के साथ रिश्ते को लेकर राजद गंभीरता से विचार कर रहा है. इसकी बड़ी वजह इस साल होने वाले कई चुनाव हैं. जिनमें कांग्रेस की अहम भूमिका होगी.

कांग्रेस के साथ खराब होते रिश्ते को देखकर राष्ट्रीय दल की तरफ से अब यह कोशिश हो रही है कि महागठबंधन में कांग्रेस भी राजद और वामदलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ें. जब से राष्ट्रीय जनता दल ने ये स्पष्ट किया कि राजद इस बार विधान परिषद चुनाव में अकेले उतरने की तैयारी में है, उसके बाद से बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भी साफ साफ कह दिया कि वे भी मजबूती के साथ अकेले मैदान में उतरेंगे. साथ ही भविष्य में भी इस बात का ख्याल रखेंगे कि बिहार में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़े. कांग्रेस के इस रूख से भविष्य में राजद के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. यही वजह है कि अब इस बात की कोशिश हो रही है कि कांग्रेस के साथ राजद और वाम दल मिलकर चुनाव लड़ें.

ये भी पढ़ें: सक्रिय राजनीति में लौटेंगे लालू यादव, कहा- 'चुनाव जीतकर संसद में मोदी को देंगे जवाब'

राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर बैठक में भाग लेने पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक फिलहाल पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं. उसके बाद विधान परिषद के उम्मीदवारों पर फैसला होगा. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि पार्टी के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. हम सब उसकी तैयारी में लगे हैं.

विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि इस बारे में आखिरी फैसला लालू यादव करेंगे. वही इस बारे में कोई जानकारी दे सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: आखिरी वक्त में टली RJD उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, अब लालू यादव करेंगे फैसला

आपको बता दें कि वर्ष 2022 देश में चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद इस वर्ष जहां राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. वहीं, बिहार से राज्यसभा की 4 सीटों के लिए भी चुनाव होना है. इसके अलावा बोचहां विधानसभा के लिए उपचुनाव होगा. विधान परिषद की विधान सभा कोटे से जो सीटें जुलाई महीने में खाली हो रही हैं, उस पर भी चुनाव इसी साल होना है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.