ETV Bharat / city

पटना में खून के काले कारोबार का खुलासा, बच्चों को 300 रुपए देकर निकालते थे ब्लड - र्जनों ब्लड के पैकेट्स

राजधानी पटना में पुलिस ने खून के अवैध कारोबार का खुलासा (Exposed Illegal Business of blood In Patna) किया है. पत्रकार नगर इलाके में एक मकान में अवैध खून का धंधा चल रहा था. लॉकेट लूटने वाले गिरोह के सरगना के घर पर पुलिस की छापेमारी के दैरान ये खुलासा हुआ है. मौके से पुलिस को फ्रिज में स्टोर किए गए दर्जनों ब्लड के पैकेट्स मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में अवैध ब्लड सेंटर का खुलासा
पटना में अवैध ब्लड सेंटर का खुलासा
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:18 PM IST

पटना: पटना में अवैध खून के कारोबार (Illegal Blood Business In Patna) का पता चला है. कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के पास से गिरफ्तार किए गए 'बच्चों के लॉकेट काटने वाले' गिरोह के सरगना अजय द्विवेदी के साथ उसके गिरोह के एक अन्य साथी संतोष कुमार को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया. कोतवाली थाने की पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लिए जाने के बाद थाने में लाकर जब इन से सख्ती से पूछताछ की तो इनके निशानदेही पर पुलिस को बच्चों के गले से काटे गए सोने के 10 लॉकेट बरामद हुए और उनके अवैध खून के कारोबार में शामिल होने का पता चला.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में खुलेगा ब्लड बैंक, 4 जिलों के ब्लड बैंक के लाइसेंस का होगा नवीनीकरण: मंगल पांडेय

राजधानी में बड़े पैमाने पर अवैध खून का कारोबार : पुलिस ने इन शातिरों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार की रात इन दोनों के निशानदेही पर पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में छापेमारी की तो पुलिस को इस मकान से अवैध ढंग से फ्रिज में रखे गए कुल 42 पैकेट अवैध खून के पैकेट बरामद हुए. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके से पकड़े गए दोनों साथियों की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों की निशानदेही पर हुए संजय नगर इलाके में छापेमारी के दौरान इस गिरोह के मुख्य सरगना अजय द्विवेदी के कमरे के फ्रिज में रखे कुल 42 पैकेट अवैध खून के पैकेट को पुलिस ने बरामद हुआ.

लॉकेट चुराने वाला गिरोह निकला खून का कारोबारी : इस पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई है. घटना के खुलासा होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह लॉकेट कटवा गिरोह अवैध खून के कारोबार (Blood Business In Patna) से भी जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. जिसकी छानबीन में कोतवाली थाने की पुलिस के साथ-साथ पत्रकार नगर थाने की पुलिस भी जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार पटना में खानाबदोश और नशे की लत के शिकार बच्चों का खून निकाला जाता था. कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के रूप में काम कर चुके दो लोग बच्चों को 300 रुपए देकर उनका खून निकाल रहे थे.

बच्चों का खून निकालता था गिरोह : गिरफ्तार संतोष कुमार और अजय द्विवेदी ने कम वेतन मिलने के कारण निजी अस्पताल की नौकरी छोड़ दी. फिर दोनों ने अपने कमरे में ही फर्जी ब्लड बैंक खोल लिया था. यहां पर खानाबदोश बच्चों को 300-400 रुपए देकर उनका खून निकाल लेते थे. फिर खुद ही उसे पैक कर अपने फ्रिज में रखते थे. और मांग आने पर मोटी रकम पर बेच दिया करते थे. ये दोनों पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बस स्टैंड, गांधी मैदान, महावीर मंदिर एवं अन्य जगहों पर भटकने वाले बच्चों और नशा करने वाले बच्चों को अपने झांसे में लेते थे.

पटना: पटना में अवैध खून के कारोबार (Illegal Blood Business In Patna) का पता चला है. कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के पास से गिरफ्तार किए गए 'बच्चों के लॉकेट काटने वाले' गिरोह के सरगना अजय द्विवेदी के साथ उसके गिरोह के एक अन्य साथी संतोष कुमार को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया. कोतवाली थाने की पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लिए जाने के बाद थाने में लाकर जब इन से सख्ती से पूछताछ की तो इनके निशानदेही पर पुलिस को बच्चों के गले से काटे गए सोने के 10 लॉकेट बरामद हुए और उनके अवैध खून के कारोबार में शामिल होने का पता चला.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में खुलेगा ब्लड बैंक, 4 जिलों के ब्लड बैंक के लाइसेंस का होगा नवीनीकरण: मंगल पांडेय

राजधानी में बड़े पैमाने पर अवैध खून का कारोबार : पुलिस ने इन शातिरों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार की रात इन दोनों के निशानदेही पर पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में छापेमारी की तो पुलिस को इस मकान से अवैध ढंग से फ्रिज में रखे गए कुल 42 पैकेट अवैध खून के पैकेट बरामद हुए. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके से पकड़े गए दोनों साथियों की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों की निशानदेही पर हुए संजय नगर इलाके में छापेमारी के दौरान इस गिरोह के मुख्य सरगना अजय द्विवेदी के कमरे के फ्रिज में रखे कुल 42 पैकेट अवैध खून के पैकेट को पुलिस ने बरामद हुआ.

लॉकेट चुराने वाला गिरोह निकला खून का कारोबारी : इस पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई है. घटना के खुलासा होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह लॉकेट कटवा गिरोह अवैध खून के कारोबार (Blood Business In Patna) से भी जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. जिसकी छानबीन में कोतवाली थाने की पुलिस के साथ-साथ पत्रकार नगर थाने की पुलिस भी जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार पटना में खानाबदोश और नशे की लत के शिकार बच्चों का खून निकाला जाता था. कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के रूप में काम कर चुके दो लोग बच्चों को 300 रुपए देकर उनका खून निकाल रहे थे.

बच्चों का खून निकालता था गिरोह : गिरफ्तार संतोष कुमार और अजय द्विवेदी ने कम वेतन मिलने के कारण निजी अस्पताल की नौकरी छोड़ दी. फिर दोनों ने अपने कमरे में ही फर्जी ब्लड बैंक खोल लिया था. यहां पर खानाबदोश बच्चों को 300-400 रुपए देकर उनका खून निकाल लेते थे. फिर खुद ही उसे पैक कर अपने फ्रिज में रखते थे. और मांग आने पर मोटी रकम पर बेच दिया करते थे. ये दोनों पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बस स्टैंड, गांधी मैदान, महावीर मंदिर एवं अन्य जगहों पर भटकने वाले बच्चों और नशा करने वाले बच्चों को अपने झांसे में लेते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.