पटनाः निर्वाचन आयोग वैसे मतदाता जिनकी उम्र एक सौ साल से अधिक हाे चुकी है, उन्हें सम्मानित करेगा. बूथ लेवल पर इसकी तैयारी की जा रही है (Election commission will honor voters of hundred years). एक अक्टूबर काे अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर इन बुजुर्ग मतदाताओं काे सम्मानित किया जाएगा. चुनाव आयाेग के अनुसार इन वोटरों से आज के युवा पीढ़ी सबक ले सकेंगे. उनसे प्रेरणा लेकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः सासाराम नगर निकाय चुनाव.. 2 कैदियों ने किया पार्षद पद के लिए नामांकन
चुनाव आयोग के अनुसार ऐसे मतदाताओं ने लोकतंत्र काे मजबूत करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. इन शतकवीर मतदाताओं काे खोज कर बूथ लेवल पर लाने की जिम्मेदारी बीएलओ काे दी गयी है. एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बूथ लेवल पर वैसे मतदाताओं को एसडीएम, बीडीओ एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसकी मसौढ़ी विधानसभा में इसकी तैयारी शुरू है. पूरे विधानसभा में शतकवीर मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है. मसौढ़ी विधानसभा में कुल 106 वृद्ध वोटर हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक हो चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में नगर पालिका चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने डिप्टी मेयर-मेयर का आरक्षण लिस्ट किया जारी
मसौढ़ी अनुमंडल की निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से यह गाइडलाइन जारी की गया है कि आगामी एक अक्टूबर को वृद्धजन दिवस के मौके पर 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया जाना है. बूथ लेवल पर सत्यापन का कार्य शुरू हो चुका है. मसौढ़ी विधानसभा में कुल 106 वृद्धजन वोटर हैं जिनकी उम्र 100 साल से अधिक हो चुकी है. इसके पीछे मंशा यही है कि इन वोटरों से आज के युवा पीढ़ी सबक लें. उनसे प्रेरणा लेकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभा सके.