पटनाः कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर अब सरकारी कार्यालयों में भी दिखने लगा है. राजधानी स्थित सचिवालय में जहां कल तक हजारों कर्मचारी काम करते थे, आज वहां सन्नाटा पसर गया है. गाड़ियों की संख्या भी न के बराबर है. सरकारी कामकाज पर भी संक्रमण का खूब असर पड़ा है. जो भी कर्मचारी कार्यालय आ रहे हैं, वे भी काफी डरे हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना से मची हाहाकार के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार, दर्ज होना चाहिए हत्या का केस: हाई कोर्ट
"शुरुआत के दिनों में संक्रमितों की संख्या काफी अधिक थी. लेकिन जब से एक तिहाई उपस्थिति का सरकार ने आदेश जारी किया है. संक्रमण के आंकड़ों में कमी आयी है. तमाम एहतियात के बाद भी काम करने में डर लग रहा है."- भरत सिंह, सचिवालय कर्मचारी
"कोरोना के देखते हुए किसी भी तरह का पत्र या फाइल लेने से पहले उसे सही तरीके से सैनिटाइज किया जा रहा है. उसके बाद काम काज किया जा रहा है. हम सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए काम कर रहे हैं."- विनय कुमार, कर्मचारी, वित्त विभाग
इसे भी पढ़ेंः सांस पर संकट: पटना के इन 15 अस्पताल में खत्म होने वाला है ऑक्सीजन
"काम से लौटकर घर जाने के बाद परिवार के बीच जाने में संकोच होता है. संक्रमण का डर हमेशा सताते रहता है. हालांकि सचिवालय में आम लोगों की एंट्री पर रोक लगने के बाद भीड़ कम जरूर हो गई है. "-रंजीत कुमार शर्मा, कर्मचारी, वित्त विभाग
बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है. वहीं संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है. जिसका असर सचिवालय में भी देखने को मिल रहा है.