पटना: सूबे में कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा को लेकर सख्ती बरती जा रही है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
बदल रहा है सूबे में शिक्षा का माहौल
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा हो रही है. यह सूबे के बदलते माहौल का नतीजा है. पहले परीक्षा को लेकर जो धारणा थी वह पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि यह बिहार में शिक्षा के अच्छे माहौल के संकेत हैं.
शान्तिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त हो रही इंटर परीक्षा
बिहार में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार से राज्य की बहुत बदनामी होती थी, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है. शान्तिपूर्ण माहौल में कदाचार के बिना इंटर की परीक्षा हो रही है. कदाचार करने की कोशिश करने वालों को फौरन निष्कासित किया जा रहा है.