ETV Bharat / city

पटना का क्राइम सेंटर है ये इलाका! मुखिया पति के सीने में दागी गोली तो किसान की चाकू गोदकर हत्या - पटना में अपराध

पटना से सटे बिहटा का इलाका राजधानी का क्राइम सेंटर बनता जा रहा है. आए दिन यहां आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामले में अपराधियों ने जहां मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं एक किसान को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया.

crime
crime
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 1:01 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके में दो लोगों की हत्या (Double Murder In Patna) कर दी गई. मनेर की मुखिया के पति की पैनाल गांव में जहां अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी, वहीं राजपुर में अपराधियों ने एक किसान को चाकू से गोदकर मौत (Stabbed To death) के घाट उतार दिया. इस डबल मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

इसे भी पढे़ं- पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर 35 लाख की चोरी, अंतिम संस्कार के लिए बनारस गए थे घरवाले

पहली घटना के बारे में बताया जाता है कि बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल गांव में मुखिया पति मनेर नरहना निवासी पिंटू साव को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने मुखिया पति को गोली उस वक्त मारी है, जब वे किसी रिश्तेदार के भोज में शामिल होकर मनेर लौट रहे थे.

देखें वीडियो

घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने पैनाल के पैक्स गोदाम के पास पिंटू साव को कुछ बाइक सवार अपराधियों ने घेर लिया और उनपर गोलियां बरसा दी. इसमें एक गोली उनके गर्दन पर लगी, जिसके बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि मृतक की पत्नी मनेर प्रखंड के बाक पंचायत की वर्तमान मुखिया हैं.

इसे भी पढे़ं- Murder In Patna: घर पर चढ़कर अपराधियों ने गोलियों से भूना

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है. बिहटा पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

वहीं, दूसरी घटना बिहटा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव की है, जहां आपसी रंजिश में राजपुर निवासी सिद्धनाथ लाल की चाकू गोदकर और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने घर से खेत जाने के लिए निकले थे, तभी कुछ लोगों ने घेरकर उनकी हत्या कर दी.

इसे भी पढे़ं- जीजा ने साली से रेप कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर करने लगा शोषण

मृतक के परिजन सिंटू कुमार ने गांव के ही रोशन कुमार पर हत्या का आरोप लगाय है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके चाचा के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर चुके हैं. आरोपी के बारे में परिजनों ने बताया कि पिछले साल अपनी पत्नी की भी हत्या कर चुका है.

फिलहाल इसे लेकर बिहटा थाने में आवेदन दिया गया है. परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. दानापुर डीएसपी संतोष कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस हर बिंदु के आधार पर जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बता दें कि बिहटा इलाके में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है. करीब 10 दिन पहले भी अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी मंटू कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद इलाके लोग दहशत में जी रहे हैं.

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके में दो लोगों की हत्या (Double Murder In Patna) कर दी गई. मनेर की मुखिया के पति की पैनाल गांव में जहां अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी, वहीं राजपुर में अपराधियों ने एक किसान को चाकू से गोदकर मौत (Stabbed To death) के घाट उतार दिया. इस डबल मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

इसे भी पढे़ं- पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर 35 लाख की चोरी, अंतिम संस्कार के लिए बनारस गए थे घरवाले

पहली घटना के बारे में बताया जाता है कि बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल गांव में मुखिया पति मनेर नरहना निवासी पिंटू साव को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने मुखिया पति को गोली उस वक्त मारी है, जब वे किसी रिश्तेदार के भोज में शामिल होकर मनेर लौट रहे थे.

देखें वीडियो

घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने पैनाल के पैक्स गोदाम के पास पिंटू साव को कुछ बाइक सवार अपराधियों ने घेर लिया और उनपर गोलियां बरसा दी. इसमें एक गोली उनके गर्दन पर लगी, जिसके बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि मृतक की पत्नी मनेर प्रखंड के बाक पंचायत की वर्तमान मुखिया हैं.

इसे भी पढे़ं- Murder In Patna: घर पर चढ़कर अपराधियों ने गोलियों से भूना

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है. बिहटा पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

वहीं, दूसरी घटना बिहटा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव की है, जहां आपसी रंजिश में राजपुर निवासी सिद्धनाथ लाल की चाकू गोदकर और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने घर से खेत जाने के लिए निकले थे, तभी कुछ लोगों ने घेरकर उनकी हत्या कर दी.

इसे भी पढे़ं- जीजा ने साली से रेप कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर करने लगा शोषण

मृतक के परिजन सिंटू कुमार ने गांव के ही रोशन कुमार पर हत्या का आरोप लगाय है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके चाचा के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर चुके हैं. आरोपी के बारे में परिजनों ने बताया कि पिछले साल अपनी पत्नी की भी हत्या कर चुका है.

फिलहाल इसे लेकर बिहटा थाने में आवेदन दिया गया है. परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. दानापुर डीएसपी संतोष कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस हर बिंदु के आधार पर जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बता दें कि बिहटा इलाके में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है. करीब 10 दिन पहले भी अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी मंटू कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद इलाके लोग दहशत में जी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.