पटना:सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में जारी घमासान के बीच सांसद और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी के कसीदे गढ़े हैं. मौजूदा हालातों में चिराग के इस ट्वीट को एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
ट्विटर पर प्रधानमंत्री के साथ डाली अपनी तस्वीर
चिराग़ पासवान ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर डाली है. ट्वीट में उन्होंने ने कहा कि पीएम से प्रेरणा ली है. हर कीमत पर 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' लागू कर कर के रहूंगा. उन्होंने लिखा कि पीएम पर गर्व है. माना जा रहा है कि इस ट्वीट से चिराग ने बिल्कुल साफ संकेत दे दिए हैं कि उनकी पार्टी बिहार में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. लेकिन, केंद्र में बीजेपी के साथ उनका गठबंधन जारी रहेगा.
-
.#Bihar1stBihari1st pic.twitter.com/l1PEi15K7a
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.#Bihar1stBihari1st pic.twitter.com/l1PEi15K7a
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 3, 2020.#Bihar1stBihari1st pic.twitter.com/l1PEi15K7a
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 3, 2020
'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का जिक्र
इस ट्वीट में चिराग ने ये बताने की कोशिश की है कि उनकी पार्टी बिहार के लिए काम कर रही है. चिराग ने लिखा है कि पीएम से प्रेरणा लेकर उनकी पार्टी ने 4 लाख बिहारवासियों के सुझाव से 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट 2020' तैयार किया है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार की जनता से आशीर्वाद मांगा है ताकि उनके सभी प्रत्याशी पीएम मोदी को और मजबूती दे सकें.