ETV Bharat / city

पटना: नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने नाला उड़ाही की जांंच के लिए किया निरीक्षण, DM ने गठित की टीम - पटना नगर निगम

नाला उड़ाही के काम की जांच के लिए डीएम ने विशेष टीमों का गठन किया है. वरीय दंडाधिकारी की उपस्थिति में बुधवार को जांच होगी. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने विभिन्न अंचलों में उड़ाही काम का निरीक्षण किया.

patna
patna
author img

By

Published : May 19, 2020, 6:32 PM IST

पटना: पटना नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत नालों की उड़ाही की जांच के लिए डीएम कुमार रवि ने पांच विशेष टीमों का गठन किया. इन टीमों में वरीय दंडाधिकारी, दंडाधिकारी और पटना नगर निगम के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. जांच दल बुधवार को सभी 9 बड़े नालों की उड़ाही, नालों पर अतिक्रमण, नालों का प्रवाह और संप हाउस की ताजा स्थिति की जांच करेगा. इससे पहले मंलवार को नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने विभिन्न अंचलों में उड़ाही काम का निरीक्षण किया.

डीएम ने नाला उड़ाही के गहन जांच के लिए इन दंडाधिकारियों की नियुक्ति की है:
1. नूतन राजधानी अंचल सर्पेंटाइन नाला, मंदीरी नाला एवं हड़ताली मोड़ से लेकर राजापुर पुल तक स्थित नाले की जांच के लिए रणजीत कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, पटना की प्रतिनियुक्ति की गई है

2. पाटलीपुत्र अंचल मृत्युंजय कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, पटना की टीम द्वारा आनंदपुरी नाला, कुर्जी नाला, आशियाना-दीघा नाला, हड़ताली मोड़ से राजापुर पुल नाला एवं श्री कृष्णपुरी से आनंदपुरी वाया मोहनपुर संप नाला की जांच की जाएगी.

patna
पटना नगर निगम
3. कंकड़बाग अंचल अरुण कुमार झा, अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम, पटना की टीम द्वारा बाईपास नाला एवं योगीपुर नाला की जांच की जाएगी4. बांकीपुर अंचल निर्मल कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी, आपूर्ति, पटना की टीम द्वारा बाकरगंज नाला, सैदपुर नाला एवं सीडीए बिल्डिंग से सैदपुर संप तक की जांच की जाएगी.5. पटना सिटी एवं अजीमाबाद अंचल विनायक मिश्र, अपर जिला दंडाधिकारी, सामान्य, पटना द्वारा अंचल अंतर्गत सभी संबंधित नालों की जांच की जाएगी.इससे पहले, मंगलवार को पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने पटना नगर निगम के विभिन्न अंचलों में नाला उड़ाही के काम का औचक निरीक्षण किया.
patna
नाला उड़ाही का निरिक्षण करते नगर आयुक्त

इस दौरान नगर आयुक्त ने कुछ निम्न तरह के निर्देश दिए.
ए एन कॉलेज परिसर में स्थित भूगर्भ नाले की सफाई नगर आयुक्त द्वारा नूतन राजधानी अंचल अंतर्गत दीघा-आरब्लॉक फोर लेन से होते हुए ए एन कॉलेज परिसर में प्रवेश करने वाले भूगर्भ नाले का निरीक्षण में पाया गया कि करीब 50 मीटर तक ये नाला कॉलेज परिसर में अंडरग्राउंड है और उसके ऊपर सड़क निर्मित है. ऐसी संभावना है कि पक्की सड़क की वजह से नाला उड़ाही नहीं किए जाने की वजह से नाला जाम होगा. जिसको लेकर नगर आयुक्त ने नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को नाले के ऊपर बनी पक्की सड़क को नियमित दूरी पर पंचर कर जेटिंग मशीन से नाले की उड़ाही कराने का निर्देश दिया.

उत्तरी श्रीकृष्ण पुरी स्थित भूगर्भ नाला एएन कॉलेज परिसर से होते हुए पाटलिपुत्र अंचल अंतर्गत एकैडमिक भवन के पास से होते हुए बोरिंग रोड के अंदर प्रवेश कर जाता है. राजेश पेट्रोल पंप के पास से नॉर्थ एसके पुरी एवं गांधी नगर होते हुए आनंदपुरी नाले में मिल जाता है. राजेश पेट्रोल पंप से लेकर गांधी नगर तक नाला अंडरग्राउंड है. इस भूगर्भ नाले की सफाई करने हेतु जगह-जगह मैनहोल खोलकर एवं आवश्यकतानुसार सड़क पंचर कर जेटिंग मशीन से सफाई कराने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया.

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अभी तक मैनहोल/कैचपिट खोलकर अभी तक इन जगहों पर भूगर्भ नालों की सफाई नहीं की गई. नगर आयुक्त ने यह कार्य फौरन करने का निर्देश दिया ताकि बारिश के दौरान जलजमाव की स्थिति पैदा ना हो सके.

शहर में जल जमाव को रोकने के लिए नगर निगम का अभियान
इसके अलावा राजधानी के कई ईलाकों में स्थित अलग-अलग नालों के संबंध में नगर आयुक्त ने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पिछले साल की तरह इस बार भी शहर में जल जमाव ना हो, इसको लेकर नगर निगम लगातार नाला सफाई, संप हाउस की मरम्मती के साथ नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहा है.

पटना: पटना नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत नालों की उड़ाही की जांच के लिए डीएम कुमार रवि ने पांच विशेष टीमों का गठन किया. इन टीमों में वरीय दंडाधिकारी, दंडाधिकारी और पटना नगर निगम के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. जांच दल बुधवार को सभी 9 बड़े नालों की उड़ाही, नालों पर अतिक्रमण, नालों का प्रवाह और संप हाउस की ताजा स्थिति की जांच करेगा. इससे पहले मंलवार को नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने विभिन्न अंचलों में उड़ाही काम का निरीक्षण किया.

डीएम ने नाला उड़ाही के गहन जांच के लिए इन दंडाधिकारियों की नियुक्ति की है:
1. नूतन राजधानी अंचल सर्पेंटाइन नाला, मंदीरी नाला एवं हड़ताली मोड़ से लेकर राजापुर पुल तक स्थित नाले की जांच के लिए रणजीत कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, पटना की प्रतिनियुक्ति की गई है

2. पाटलीपुत्र अंचल मृत्युंजय कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, पटना की टीम द्वारा आनंदपुरी नाला, कुर्जी नाला, आशियाना-दीघा नाला, हड़ताली मोड़ से राजापुर पुल नाला एवं श्री कृष्णपुरी से आनंदपुरी वाया मोहनपुर संप नाला की जांच की जाएगी.

patna
पटना नगर निगम
3. कंकड़बाग अंचल अरुण कुमार झा, अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम, पटना की टीम द्वारा बाईपास नाला एवं योगीपुर नाला की जांच की जाएगी4. बांकीपुर अंचल निर्मल कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी, आपूर्ति, पटना की टीम द्वारा बाकरगंज नाला, सैदपुर नाला एवं सीडीए बिल्डिंग से सैदपुर संप तक की जांच की जाएगी.5. पटना सिटी एवं अजीमाबाद अंचल विनायक मिश्र, अपर जिला दंडाधिकारी, सामान्य, पटना द्वारा अंचल अंतर्गत सभी संबंधित नालों की जांच की जाएगी.इससे पहले, मंगलवार को पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने पटना नगर निगम के विभिन्न अंचलों में नाला उड़ाही के काम का औचक निरीक्षण किया.
patna
नाला उड़ाही का निरिक्षण करते नगर आयुक्त

इस दौरान नगर आयुक्त ने कुछ निम्न तरह के निर्देश दिए.
ए एन कॉलेज परिसर में स्थित भूगर्भ नाले की सफाई नगर आयुक्त द्वारा नूतन राजधानी अंचल अंतर्गत दीघा-आरब्लॉक फोर लेन से होते हुए ए एन कॉलेज परिसर में प्रवेश करने वाले भूगर्भ नाले का निरीक्षण में पाया गया कि करीब 50 मीटर तक ये नाला कॉलेज परिसर में अंडरग्राउंड है और उसके ऊपर सड़क निर्मित है. ऐसी संभावना है कि पक्की सड़क की वजह से नाला उड़ाही नहीं किए जाने की वजह से नाला जाम होगा. जिसको लेकर नगर आयुक्त ने नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को नाले के ऊपर बनी पक्की सड़क को नियमित दूरी पर पंचर कर जेटिंग मशीन से नाले की उड़ाही कराने का निर्देश दिया.

उत्तरी श्रीकृष्ण पुरी स्थित भूगर्भ नाला एएन कॉलेज परिसर से होते हुए पाटलिपुत्र अंचल अंतर्गत एकैडमिक भवन के पास से होते हुए बोरिंग रोड के अंदर प्रवेश कर जाता है. राजेश पेट्रोल पंप के पास से नॉर्थ एसके पुरी एवं गांधी नगर होते हुए आनंदपुरी नाले में मिल जाता है. राजेश पेट्रोल पंप से लेकर गांधी नगर तक नाला अंडरग्राउंड है. इस भूगर्भ नाले की सफाई करने हेतु जगह-जगह मैनहोल खोलकर एवं आवश्यकतानुसार सड़क पंचर कर जेटिंग मशीन से सफाई कराने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया.

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अभी तक मैनहोल/कैचपिट खोलकर अभी तक इन जगहों पर भूगर्भ नालों की सफाई नहीं की गई. नगर आयुक्त ने यह कार्य फौरन करने का निर्देश दिया ताकि बारिश के दौरान जलजमाव की स्थिति पैदा ना हो सके.

शहर में जल जमाव को रोकने के लिए नगर निगम का अभियान
इसके अलावा राजधानी के कई ईलाकों में स्थित अलग-अलग नालों के संबंध में नगर आयुक्त ने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पिछले साल की तरह इस बार भी शहर में जल जमाव ना हो, इसको लेकर नगर निगम लगातार नाला सफाई, संप हाउस की मरम्मती के साथ नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.