ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: छठे चरण के मतदान की तैयारी, DM और SSP ने वज्रगृह और मतगणना केंद्र का लिया जायजा - Patna DM Chandrashekhar Singh

छठे चरण में 3 नवंबर को राज्य के 37 जिलों के 57 प्रखंड में मतदान होगा. यहां पर मतदान सुबह 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक निर्धारित है. पटना के पुनपुन और मसौढ़ी प्रखंड (Punpun and Masaudhi Blocks) में भी छठे चरण में वोटिंग होगी. इसको लेकर डीएम और एसएसपी ने वज्रगृह और मतगणना केंद्र (Vajra Griha and Counting Center) का जायजा लिया.

छठ्ठे चरण
छठ्ठे चरण
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 10:58 PM IST

पटना: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण के तहत पटना (Patna) जिले के पुनपुन और मसौढ़ी प्रखंड (Punpun and Masaudhi Blocks) में आगामी 3 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) और एसएसपी उपेंद्र शर्मा (Patna SSP Upendra Sharma) ने मसौढ़ी स्थित वज्रगृह और मतगणना केंद्र (Vajra Griha and Counting Center) का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें: OCR तकनीक से पंचायत चुनाव की मतगणना, पारदर्शिता के साथ-साथ रिकॉर्ड भी मौजूद

छठे चरण के चुनाव को लेकर मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. ईवीएम सीलिंग का कार्य संपन्न हो चुका है, ऐसे में पेट्रोलिंग पार्टी का डिस्पैच का कार्य शुक्रवार से प्रारंभ हो जाएगा. इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा के अलावा डीडीसी ऋचि पांडे समेत कई आला अधिकारियों ने वहां पहुंचकर निरीक्षण किया. श्रीमती गिरिजा कुमार उच्च विद्यालय स्थित बने वज्रगृह और मतगणना केंद्र का जायजा लेते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी और बीडीओ अमरेश कुमार को कई दिशा निर्देश जारी किया.

देखें रिपोर्ट

इस दौरान पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों और पोलिंग पार्टी के डिस्पैच के दौरान उनको पैकेट देने के दौरान कई तरह की बातों पर गंभीरता बरतें. उनको साफ तौर पर ईवीएम की सुरक्षा से संबंधित कई तरह की जानकारियां दी गईं.

मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायत में 245 वार्ड हैं, जिसमें पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 26, जिला परिषद सदस्यों की संख्या 3, वार्ड सदस्य 241 एवं पंच 159 है. प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में बांटा गया गया है. प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है. इस प्रकार मसौढ़ी में 17 सेक्टर 34 सेक्टर पदाधिकारी, पीसीसीपी की संख्या 137 के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और सुपर जोनल दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है.

वहीं, 107 और 116 की निरोधात्मक कार्रवाई अब तक 1315 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई है और सीसीए एक्ट के तहत आठ व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. शराब बंदी के प्रभावी कानून के तहत 12 मामले दर्ज किए गए हैं और 27 गिरफ्तारी हुई है. 200 से अधिक मामलों में अवैध शराब की जब्ती की गई है. 87 शस्त्रों का सत्यापन किया गया है. विभिन्न कांडों में 49 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही छह की कुर्की की गई है. मसौढ़ी अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या 249 हैं, जिसमें मूल मतदान केंद्र 245, सहायक मतदान केंद्र 4 और चलंत मतदान केंद्र 8 हैं. ऐसे में मसौढ़ी में कुल मतदाताओं की संख्या 1,26,113 है

ये भी पढ़ें: JARVIS स्मार्ट मॉनिटरिंग से होगी बिहार में पंचायत चुनाव की मतगणना, गलती होने पर करेगा अलर्ट

वहीं, पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायतों के लिए चुनाव होना है. जिसमें 165 वार्ड है. जिसमें पंचायत समिति की संख्या 18, जिला परिषद सदस्य की संख्या 2, वार्ड सदस्य 1,63,93 के लिए मतदान होना है. कुल मतदान केंद्र की संख्या 174 है, जिसमें मूल मतदान केंद्र 165 और सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चलंत मतदान केंद्र तीन हैं. यहां धारा 107 के तहत अब तक 1517 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसी एक्ट में 7 व्यक्तियों को नामित किया गया है. अब तक 600 से अधिक लीटर शराब बरामद की गई है.

पटना: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण के तहत पटना (Patna) जिले के पुनपुन और मसौढ़ी प्रखंड (Punpun and Masaudhi Blocks) में आगामी 3 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) और एसएसपी उपेंद्र शर्मा (Patna SSP Upendra Sharma) ने मसौढ़ी स्थित वज्रगृह और मतगणना केंद्र (Vajra Griha and Counting Center) का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें: OCR तकनीक से पंचायत चुनाव की मतगणना, पारदर्शिता के साथ-साथ रिकॉर्ड भी मौजूद

छठे चरण के चुनाव को लेकर मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. ईवीएम सीलिंग का कार्य संपन्न हो चुका है, ऐसे में पेट्रोलिंग पार्टी का डिस्पैच का कार्य शुक्रवार से प्रारंभ हो जाएगा. इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा के अलावा डीडीसी ऋचि पांडे समेत कई आला अधिकारियों ने वहां पहुंचकर निरीक्षण किया. श्रीमती गिरिजा कुमार उच्च विद्यालय स्थित बने वज्रगृह और मतगणना केंद्र का जायजा लेते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी और बीडीओ अमरेश कुमार को कई दिशा निर्देश जारी किया.

देखें रिपोर्ट

इस दौरान पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों और पोलिंग पार्टी के डिस्पैच के दौरान उनको पैकेट देने के दौरान कई तरह की बातों पर गंभीरता बरतें. उनको साफ तौर पर ईवीएम की सुरक्षा से संबंधित कई तरह की जानकारियां दी गईं.

मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायत में 245 वार्ड हैं, जिसमें पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 26, जिला परिषद सदस्यों की संख्या 3, वार्ड सदस्य 241 एवं पंच 159 है. प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में बांटा गया गया है. प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है. इस प्रकार मसौढ़ी में 17 सेक्टर 34 सेक्टर पदाधिकारी, पीसीसीपी की संख्या 137 के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और सुपर जोनल दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है.

वहीं, 107 और 116 की निरोधात्मक कार्रवाई अब तक 1315 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई है और सीसीए एक्ट के तहत आठ व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. शराब बंदी के प्रभावी कानून के तहत 12 मामले दर्ज किए गए हैं और 27 गिरफ्तारी हुई है. 200 से अधिक मामलों में अवैध शराब की जब्ती की गई है. 87 शस्त्रों का सत्यापन किया गया है. विभिन्न कांडों में 49 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही छह की कुर्की की गई है. मसौढ़ी अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या 249 हैं, जिसमें मूल मतदान केंद्र 245, सहायक मतदान केंद्र 4 और चलंत मतदान केंद्र 8 हैं. ऐसे में मसौढ़ी में कुल मतदाताओं की संख्या 1,26,113 है

ये भी पढ़ें: JARVIS स्मार्ट मॉनिटरिंग से होगी बिहार में पंचायत चुनाव की मतगणना, गलती होने पर करेगा अलर्ट

वहीं, पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायतों के लिए चुनाव होना है. जिसमें 165 वार्ड है. जिसमें पंचायत समिति की संख्या 18, जिला परिषद सदस्य की संख्या 2, वार्ड सदस्य 1,63,93 के लिए मतदान होना है. कुल मतदान केंद्र की संख्या 174 है, जिसमें मूल मतदान केंद्र 165 और सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चलंत मतदान केंद्र तीन हैं. यहां धारा 107 के तहत अब तक 1517 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसी एक्ट में 7 व्यक्तियों को नामित किया गया है. अब तक 600 से अधिक लीटर शराब बरामद की गई है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.