ETV Bharat / city

जानें DGP ने आखिर क्यों इन पुलिसकर्मियों को किया सलाम? - gupteshwar pandey praise bihar police

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने लिखा, 'मानवीय मूल्यों की समझ एक पुलिस से ज्यादा और कहीं नहीं होती. तेज बारिश में छाता लगा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता बिहार पुलिस का ये सिपाही. हमें गर्व है ऐसे जवान पर. इस जज्बे को सलाम.'

डीजीपी
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 7:02 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:52 AM IST

पटना: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने दो पुलिस कर्मियों की फोटो को शेयर करते हुए उन्हें सलाम किया है. डीजीपी ने यह तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शेयर कर पुलिसवालों की तारीफ की है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने लिखा, 'मानवीय मूल्यों की समझ एक पुलिस से ज्यादा और कहीं नहीं होती. तेज बारिश में छाता लगा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता बिहार पुलिस का ये सिपाही. हमें गर्व है ऐसे जवान पर. इस जज्बे को सलाम.' जब डीजीपी ने इस तस्वीर को शेयर की तो लोगों ने जमकर इसकी तारीफ की. आइये हम आपकों बतातें हैं कुछ लोगों की वह प्रतिक्रिया.

3
बारिश में भींगकर ड्यूटी करता पुलिसकर्मी.

सुदरूल खान जी: थैंक यू सर अच्छा लगा आप छोटे से छोटे अपने पुलिसकर्मी का भी अच्छे कामों में उत्साह बढ़ाते हैं यह एक अच्छे कप्तान की निशानी है
बलवान शास्त्री: पुलिस के समर्पण भाव से घर से दूर रहकर की गई ड्यूटी की वजह से ही हम सब जनता सुरक्षित हैं सभी पुलिस जनों को दिल से आभार.
प्रशांत सिंह राजपूत: ईमानदारी के साथ कर्तव्य निभाना सही गलत की पहचान रखना बहुत ही मामूली संख्या है पुलिस विभाग में,लेकिन जिस तरह इस जवान ने अपनी जिमेवारी निभाई है,उसके लिए हमसभी उनको हृदय से आभार व्यक्त करते हैं,जय हिंद
सुधीर कुमार सिंह: सर, जय हिंद ! आपके इस संदेश से कर्तव्यनिष्ठ , ईमानदार पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा. आपसे अपेक्षा कर्तव्यनिष्ठ , ईमानदार पुलिसकर्मियों का जनता के बीच जिलास्तर पर सार्वजनिक रूप से सम्मान की कोई व्यवस्था करें

ठीक इसी तरह बिहार पुलिस महानिदेशक ने एक और फोटो शेयर की. नेउरा थाना के एसआई के जज्बे को सलाम किया है. उन्होंने कहा कि मूसलधार बारिश में भी छाता लगा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा यह पुलिसकर्मी. इसपर भी लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी. लोगों ने फेसबुक पोस्ट पर कॉमेंट लिखते हुए कुछ इस तरह से बातें कही.

1
छाता लगाकर बारिश में ड्यूटी करता पुलिसकर्मी

चितरंजन कुमार: मेरा सलाम है इस जवान को जिसने अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए बारिश की चिंता नहीं करी अगर इसी तरह से सारे जवान अपने देश और जनता के बारे में सोचें और जनता अपने जवानों के प्रति कर्तव्यनिष्ठा रखें तो जाकर एक सभ्य समाज का निर्माण होगा

कुमार अभिषेक: इतनी बड़ी फौज के छोटे से सिपाही के समर्पण को सह्रदय सलाम, लेकिन दूसरी तरफ जब वाहन जांच में हो रही धांधली को देखता हूं तो फिर इस विभाग के नाम से ही नफरत होने लगती है. कुछ इक्का दुक्का लोग सबकी छवि बिगाड़ रहे हैं.

पटना: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने दो पुलिस कर्मियों की फोटो को शेयर करते हुए उन्हें सलाम किया है. डीजीपी ने यह तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शेयर कर पुलिसवालों की तारीफ की है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने लिखा, 'मानवीय मूल्यों की समझ एक पुलिस से ज्यादा और कहीं नहीं होती. तेज बारिश में छाता लगा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता बिहार पुलिस का ये सिपाही. हमें गर्व है ऐसे जवान पर. इस जज्बे को सलाम.' जब डीजीपी ने इस तस्वीर को शेयर की तो लोगों ने जमकर इसकी तारीफ की. आइये हम आपकों बतातें हैं कुछ लोगों की वह प्रतिक्रिया.

3
बारिश में भींगकर ड्यूटी करता पुलिसकर्मी.

सुदरूल खान जी: थैंक यू सर अच्छा लगा आप छोटे से छोटे अपने पुलिसकर्मी का भी अच्छे कामों में उत्साह बढ़ाते हैं यह एक अच्छे कप्तान की निशानी है
बलवान शास्त्री: पुलिस के समर्पण भाव से घर से दूर रहकर की गई ड्यूटी की वजह से ही हम सब जनता सुरक्षित हैं सभी पुलिस जनों को दिल से आभार.
प्रशांत सिंह राजपूत: ईमानदारी के साथ कर्तव्य निभाना सही गलत की पहचान रखना बहुत ही मामूली संख्या है पुलिस विभाग में,लेकिन जिस तरह इस जवान ने अपनी जिमेवारी निभाई है,उसके लिए हमसभी उनको हृदय से आभार व्यक्त करते हैं,जय हिंद
सुधीर कुमार सिंह: सर, जय हिंद ! आपके इस संदेश से कर्तव्यनिष्ठ , ईमानदार पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा. आपसे अपेक्षा कर्तव्यनिष्ठ , ईमानदार पुलिसकर्मियों का जनता के बीच जिलास्तर पर सार्वजनिक रूप से सम्मान की कोई व्यवस्था करें

ठीक इसी तरह बिहार पुलिस महानिदेशक ने एक और फोटो शेयर की. नेउरा थाना के एसआई के जज्बे को सलाम किया है. उन्होंने कहा कि मूसलधार बारिश में भी छाता लगा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा यह पुलिसकर्मी. इसपर भी लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी. लोगों ने फेसबुक पोस्ट पर कॉमेंट लिखते हुए कुछ इस तरह से बातें कही.

1
छाता लगाकर बारिश में ड्यूटी करता पुलिसकर्मी

चितरंजन कुमार: मेरा सलाम है इस जवान को जिसने अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए बारिश की चिंता नहीं करी अगर इसी तरह से सारे जवान अपने देश और जनता के बारे में सोचें और जनता अपने जवानों के प्रति कर्तव्यनिष्ठा रखें तो जाकर एक सभ्य समाज का निर्माण होगा

कुमार अभिषेक: इतनी बड़ी फौज के छोटे से सिपाही के समर्पण को सह्रदय सलाम, लेकिन दूसरी तरफ जब वाहन जांच में हो रही धांधली को देखता हूं तो फिर इस विभाग के नाम से ही नफरत होने लगती है. कुछ इक्का दुक्का लोग सबकी छवि बिगाड़ रहे हैं.

Intro:Body:

पटना: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने दो पुलिस कर्मियों की फोटो को शेयर करते हुए उन्हें सलाम किया है. डीजीपी ने यह तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शेयर कर पुलिस वालों की तारीफ की है. 

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने लिखा, 'मानवीय मूल्यों की समझ एक पुलिस से ज्यादा और कहीं नहीं होती. तेज बारिश में छाता लगा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता बिहार पुलिस का ये सिपाही. हमें गर्व है ऐसे जवान पर. इस जज्बे को सलाम.'



फोटो लगाओ



जब डीजीपी ने इस तस्वीर को शेयर की तो लोगों ने जमकर इसकी तारीफ की. आइये हम आपकों बतातें हैं कुछ लोगों की वह प्रतिक्रिया.



Sadrul Khan Jee थैंक यू सर अच्छा लगा आप छोटे से छोटे अपने पुलिसकर्मी का भी अच्छे कामों में उत्साह बढ़ाते हैं यह एक अच्छे कप्तान की निशानी है

Balwan Shastri पुलिस के समर्पण भाव से घर से दूर रहकर की गई ड्यूटी की वजह से ही हम सब जनता सुरक्षित हैं सभी पुलिस जनों को दिल से आभार ।

Prashant Singh Rajput ईमानदारी के साथ कर्तव्य निभाना सही गलत की पहचान रखना बहुत ही मामूली संख्या है पुलिस विभाग में,लेकिन जिस तरह इस जवान ने अपनी जिमेवारी निभाई है,उसके लिए हमसभी उनको हृदय से आभार ब्यक्त करते है,जय हिंद,

Sudhir Kumar Singh सर् , जय हिंद 🇮🇳 ! आपके इस संदेश से कर्तव्यनिष्ठ , ईमानदार पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा । आपसे अपेक्षा कर्तव्यनिष्ठ , ईमानदार पुलिसकर्मियों का जनता के बीच जिलास्तर पर सार्वजनिक रूप से सम्मान की कोई व्यवस्था करें





ठीक इसी तरह बिहार पुलिस महानिदेशक ने एक और फोटो शेयर की. नेउरा थाना के एसआई के जज्बे को सलाम किया है. उन्होंने कहा कि मूसलधार बारिश में भी छाता लगा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा यह पुलिसकर्मी. 

इसपर भी लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी. लोगों ने फेसबुक पोस्ट पर कॉमेंट लिखते हुए कुछ इस तरह से बातें कही. 



Chitranjan Kumar मेरा सलाम है इस जवान को जिसने अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए बारिश की चिंता नहीं करी अगर इसी तरह से सारे जवान अपने देश और जनता के बारे में सोचें और जनता अपने जवानों के प्रति कर्तव्यनिष्ठा रखें तो जाकर एक सभ्य समाज का निर्माण होगा





Kumar Abhishek इतनी बड़ी फौज के छोटे से सिपाही के समर्पण को सह्रदय सलाम, लेकिन दूसरी तरफ जब वाहन जांच में हो रही धांधली को देखता हूँ तो फिर इस विभाग के नाम से ही नफरत होने लगती है । कुछ इक्का दुक्का लोग सबकी छवि बिगाड़ रहे हैं ।





 


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.