पटना: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित अति प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ की जलाभिषेक को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू होगी. जहां भारी संख्या में श्रद्धालु दूरदराज से आकर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.
यह भी पढ़ें - महाशिवरात्रि पर बन रहा अद्भुत संयोग, जानें कब और कैसे करें शिव की आराधना
वहीं, मंदिर प्रशासन की तरफ से पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई थी. महिलाओं के लिए अलग से बैरिकेडिंग और प्रवेश द्वार बनाया गया है, तो वहीं पुरुष के लिए भी अलग से बैरिकेडिंग और प्रवेश द्वार बनाए गया था. महाशिवरात्रि के रात में बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में भव्य तरीके से शिव विवाह का भी आयोजन किया गया है. जिसे मंदिर प्रशासन ने महादेव महोत्सव का रूप दिया है.
यह भी पढ़ें - महाशिवरात्रि: पटना के शिवालय सज-धज कर तैयार, गुरुवार सुबह से श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक
बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर पूजा समिति के सदस्य निखिल कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर यहां पर बिहार के अलग-अलग इलाकों से भक्त जुटते हैं. जिसको लेकर मंदिर प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई है. भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की तरफ से सीसीटीवी के अलावा सुरक्षा बल की तैनाती भी की गई है. साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगा कर ही भक्तों को मंदिर प्रांगण में प्रवेश दिया जाएगा.