पटना: पूरे प्रदेश में मौसम ने अचानक ही करवट बदली है. बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के लिए संकट की स्थिति पैदा कर दी है. इस बारिश और ओलावृष्टि के किसानों के फसल के नुकसान का ये मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा. सरकार ने पीड़ित किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
जदयू विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
जेडीयू विधायक ललन पासवान ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा. विधायक ने कहा कि सासाराम, भभुआ इलाके में किसानों के फसल बर्बाद हो गए हैं. किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. ललन पासवान ने सीएम नीतीश कुमार से मुआवजे के राशि की मांग की.
'किसानों को मिले मुआवजे की राशि'
आरजेडी विधायक अबु दुजाना ने भी कहा कि बेमौसम ओलावृष्टि से दलहन और तिलहन की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. मौसम के इस तरह करवट बदलने से किसान तबाह हो गए हैं. सरकार को नुकसान का आंकलन कर जल्द मुआवजे की राशि के लिए पैकेज का ऐलान करना चाहिए.