पटना: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा 26 दिवसीय बोधगया प्रवास पूरा करने के बाद धर्मशाला के लिए रवाना हो गए हैं. दलाई लामा के जाने से पहले सीएम नीतीश उनसे मुलाकात करने पहुंचे. यहां उन्होंने धर्मगुरु से आशीर्वाद लिया.
दलाई लामा को दी गई विदाई
धर्मशाला के लिए रवाना होने से पहले दलाई लामा ने महाबोधि मंदिर जाकर भगवान बुद्ध को नमन किया और देश-दुनिया की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. दलाई लामा की विदाई के वक्त हजारों बौद्ध श्रद्धालु वहां खादा देने पहुंचे. कतारबद्ध श्रद्धालुओं का अभिवादन धर्मगुरु वाहन से हाथ जोड़कर कर रहे थे. तिब्बत मंदिर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धर्मगुरु के वाहनों का काफिला निकाला.
सीएम हमेशा करते हैं मुलाकात
गौरतलब है कि बोधगया में जब भी तिब्बत के 14वें धर्मगुरु दलाई लामा का प्रवास होता है, मुख्यमंत्री जरूर दलाई लामा से आशीर्वाद लेने और स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचते हैं. पिछले साल 31 दिसंबर को दलाई लामा की सेहत खराब होने पर भी सीएम ने उनका हाल-चाल पूछा था.
24 दिसंबर को आए थे बोधगया
बता दें कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा 24 दिसंबर को बोधगया आए थे. उसके बाद 2 जनवरी से 6 जनवरी तक उन्होंने कालचक्र मैदान में बौद्ध भिक्षुओं के सामने विशेष शैक्षणिक प्रवचन दिया. जहां विश्व के 40 देशों के बौद्ध भिक्षुओं के साथ कुल 35 हजार श्रद्धालु प्रवचन में शामिल हुए. वहीं, प्रवचन 11 भाषाओ में प्रसारित किया गया था.