पटना: समूचा बिहार दो दिन से परेशान है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, कभी-कभी उससे ज्यादा भी पहुंच जाता है. चाहे पटना हो या पूर्णिया, या फिर बक्सर, सब जगह मौसम का हाल एक जैसा ही है. रात के समय जो थोड़ी-बहुत राहत मिलती थी, वह भी अब नहीं मिल रही. आइये जानते हैं कि बिहार में फिलहाल मौसम की क्या स्थिति है और कब से राहत मिलने के आसार हैं.
राजधानी पटना की बात की जाए तो दिन के वक्त पारा 40 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. बिहार के अधिकांश शहरों का यही हाल है. पटना में फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद कम ही है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 जून के बाद मौसम करवट ले सकता है. बिहार में 15 जून के आसपास मॉनसून आ सकती है. जिसके बाद मौसम सुहाना होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Weather Alert: बिहार में 15 जून को दस्तक देगा मानसून, अपेक्षाकृत कम होगी बारिश
इधर, मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, मुंगेर और खगड़िया में अगले दो-तीन घंटों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी होने की संभावना है.
इन जिलों में ग्रीन के साथ येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पटना, गया, मुजफ्फरपुर, नवादा सहित बिहार के सभी हिस्सों में ग्रीन के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में 9 जून से आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: उमस भरी गर्मी से लोग हलकान, जानें बिहार में कब से होगी मानसून की झमाझम बारिश
कहां पहुंचा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में मानसून समय से पहले पहुंच गया है. अनुमान है कि जल्द ही मुंबई, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, झारखंड, बिहार, उड़ीसा व बंगाल के ज्यादातर हिस्सों को कवर कर लेगा. बता दें कि आज शाम तक झारखंड, बिहार में कुछ देर के लिए बादल छा सकते है. वहीं, कुछ हिस्सों में बारिश भी होने की संभावना है.