ETV Bharat / city

पटना : जलजमाव में सड़ गए करोड़ों के फल, इस तरह छलका कारोबारियों का दर्द - करोड़ों रूपये का फल बर्बाद

फल कारोबारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद करोड़ों रूपये का फल जलजमाव में डूबकर खराब हो चुका है. अभी भी लाखों रूपये के फल पानी के अंदर सड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम लोग भूखे प्यासे इधर-उधर भटक रहे हैं

जलजमाव में सड़ गए करोड़ों के फल
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 10:51 AM IST

पटना: राजधानी में मूसलाधार बारिश के बाद जलजमाव और बाढ़ से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. बिजली नहीं आने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश की वजह से करोड़ों रूपये का फल बर्बाद होने के बाद फल कारोबारी काफी परेशान हैं.

इस तरह बयां किया दर्द
ईटीवी भारत की टीम जब बाजार समिति फलमंडी पहुंची तो फल कारोबारियों ने बताया कि इस बाढ़ ने सबकुछ खत्म कर दिया. अब कुछ नहीं बचा साहब. कारोबारियों ने बताया कि सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. पांच दिनों से बिजली पानी नहीं रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट

'करोड़ों रुपये के फल सड़े'
फल कारोबारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद करोड़ों रुपये का फल जलजमाव में डूबकर खराब हो चुका है. अभी भी लाखों रूपये के फल पानी के अंदर सड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम लोग भूखे प्यासे इधर-उधर भटक रहे हैं. सरकार की तरफ से भी किसी प्रकार की मदद नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जल निकासी भी नहीं कराई जा रही है. कारोबारियों ने सरकार से जनरेटर, बिजली और शुद्ध पानी उपल्बध कराने की मांग की है.

Patna
सड़ गए पपीते
Patna
जलजमाव में डूबने से सड़ गए केले

पटना: राजधानी में मूसलाधार बारिश के बाद जलजमाव और बाढ़ से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. बिजली नहीं आने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश की वजह से करोड़ों रूपये का फल बर्बाद होने के बाद फल कारोबारी काफी परेशान हैं.

इस तरह बयां किया दर्द
ईटीवी भारत की टीम जब बाजार समिति फलमंडी पहुंची तो फल कारोबारियों ने बताया कि इस बाढ़ ने सबकुछ खत्म कर दिया. अब कुछ नहीं बचा साहब. कारोबारियों ने बताया कि सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. पांच दिनों से बिजली पानी नहीं रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट

'करोड़ों रुपये के फल सड़े'
फल कारोबारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद करोड़ों रुपये का फल जलजमाव में डूबकर खराब हो चुका है. अभी भी लाखों रूपये के फल पानी के अंदर सड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम लोग भूखे प्यासे इधर-उधर भटक रहे हैं. सरकार की तरफ से भी किसी प्रकार की मदद नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जल निकासी भी नहीं कराई जा रही है. कारोबारियों ने सरकार से जनरेटर, बिजली और शुद्ध पानी उपल्बध कराने की मांग की है.

Patna
सड़ गए पपीते
Patna
जलजमाव में डूबने से सड़ गए केले
Intro:इस बाढ़ ने सबकुछ खत्म कर दिया,अब कुछ नही बचा साहब, सबकुछ बाढ़ में सब खत्म कर दिया।सरकार के तरफ से न कोई मदद आया और नाही कुछ हाल जानने के लिये पाँच दिनों से विजली पानी सब खत्म।


Body:न रहने के लिए घर बचा और नाही रोजगार करने के लिये कोई कारोबार,इस बाढ़ की त्रासदी ने सबकुछ छीन लिया है साहब, कोई हमे पानी तो पिला दे न जाने कितना मार्मिक घटना है बाजार समिति के लोगो का।


Conclusion:स्टोर:-करोड़ो रूपये का फलमंडी खत्म।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-03-10-019.
एंकर:-पटना सिटी,इंद्र भगवान की कहर से तो निजात पा लिया लेकिन जलजमाव से राहत अभी तक नही पाया।पाँच दिनों से न घर मे विजली है और नाही पानी,इस बाढ़ ने सबकुछ खत्म कर दिया गौरतलब है कि बाढ़ से जलजमाव के कारण बाजार समिति की सारी फल मंडी समाप्त हो गई।यानी करोड़ो रूपये का फ़ल इस वारिस के जलजमाव में डूब गया अभी भी कितने फल इस जलजमाव के अंदर है।फल कारोबारी और स्थानीय लोग कहते है कि बाढ़ आये कितना दिन हो गये लेकिन मदद के नाम पर अभी तक सरकार का कोई भी मददगार अभी तक हाल जानने नही आया और नाही मदद के लिये कुछ दिया हमलोग भखे प्यासे इधर उधर भटक रहे है पैसा देने पर भी कोई नही देता हमलोग सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द जनरेटर का वेवस्था कर विजली दे ताकि घर मे मोटर जलाकर शुध्द पानी पी सके।और जल्द से जल्द पानी निकलबाने का प्रयास करे।।फलमंडी खत्म होने से पूरा माहौल सन्नाटा पसर गया व्यापारियों में मातम का माहौल हो गया है।
बाईट(चरण दास और मोहन प्रसाद-पीड़ित वयवसाय)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.