पटना: राजधानी से सटे बाढ़ अनुमंडल स्थित बख्तियारपुर थाना अन्तर्गत दियारा में एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मार दी गई है. पुराने विवाद में फसल काटने के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. घायल व्यक्ति की पहचान देदौर गांव निवासी 50 वर्षीय सूरज राय के रुप में हुई है. गंभीर हालत में शख्स को पीएमसीएच रेफर किया गया है.
फसल काटने के दौरान हुई नोकझोंक में मारी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीती रात बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के दियारा में फसल काटने के दौरान नोकझोंक हुई. इस नोंकझोंक मेंं पुराने विवाद की रंजिश में बेखौफ अपराधियों ने 50 वर्षीय सूरज राय को गोली मारकर जख्मी कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिये परिजनों ने बख्तियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना के पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गई है.