पटना: बिहार में विधि व्यवस्था के सवाल पर भाकपा माले ने सदन के बाहर और अंदर हंगामा किया. विधायकों ने विधि व्यवस्था के सवाल पर सरकार को घेरने की कोशिश की. पार्टी के विधायक सदन के अंदर वेल में भी धरने पर बैठ गए.
RSS पर कार्रवाई का दिखावा
भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मॉब लिंचिंग की घटना रोकने में भी पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है. छपरा में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद समस्तीपुर में गैंगरेप की घटना हुई है. इन सबके बावजूद सरकार और सीएम मौन हैं. आरएसएस पर कार्रवाई का दिखावा कर रहे हैं.
'अपराधियों के सामने लाचार सरकार'
महबूब आलम ने कहा कि हमने विधि व्यवस्था के सवाल पर कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया था. उस पर कोई कार्रवई नहीं हुई. नीतीश सरकार अपराधियों के सामने हथियार डाल चुकी है और लगातार मॉब लिंचिंग और गैंगरेप जैसी घटनाएं बिहार के अंदर घट रही हैं.