ETV Bharat / city

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन, केंद्र और राज्य सरकार को बताया जिम्मेदार - ईटीवी बिहार

देश भर में महंगाई की मार से आम लोग परेशान हैं. डीजल-पेट्रोल, एलपीजी गैस, अनाज-सब्जी से लेकर नीबू तक की कीमतों में भारी उछाल आया है. वहीं बढ़ती महंगाई को लेकर बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भाकपा माले ने विरोध प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर..

CPI ML Protest
CPI ML Protest
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 9:27 PM IST

पटनाः देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा माले ने पटना के फुलवारी शरीफ में विरोध प्रदर्शन (CPI ML Protest In Patna against Inflation in the country) किया. फुलवारी के ईशापुर से भगत सिंह चौक तक सीपीआई कार्यकर्ताओं ने बैनर लेकर मार्च किया. इस दौरान मार्च में शामिल नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारा बुलंद किया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में माले कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे.

पढ़ें- उफ्फ ये महंगाई! पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के साथ-साथ खाने की चीजों के दाम में भी लगी 'आग'

भगत सिंह चौक के पास पहुंचकर नुक्कड़ सभाः भगत सिंह चौक पर पहुंचकर भाकपा माले नेताओं ने नुक्कड़ सभा कर महंगाई की नीति पर सरकार के रवैये पर हमला बोला है. इस दौरान नेताओं ने देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने की मांग की. भाकपा माले नेताओं ने बढ़ती महंगाई के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया.

महंगाई और बेरोजगारी से आम लोग परेशानः भाकपा माले के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने (Petrol Diesel Price Hike) से महंगाई किचन तक पहुंच गई है. इस दौरान नेताओं ने कहा कि कमजोर आर्थिक नीतियों के कारण आम लोग महंगाई की मार से परेशान हैं. कोरोना के बाद से लगातार रोजगार के अवसर कम होने से बेरोजगारी बढ़ी है. इस पर बढ़ती महंगाई ने लोगों के जीवन के मुश्किल बना दिया है.

पढ़ें- हाय री गर्मी! अब तो पेट्रोल और डीजल से भी महंगा हुआ नींबू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा माले ने पटना के फुलवारी शरीफ में विरोध प्रदर्शन (CPI ML Protest In Patna against Inflation in the country) किया. फुलवारी के ईशापुर से भगत सिंह चौक तक सीपीआई कार्यकर्ताओं ने बैनर लेकर मार्च किया. इस दौरान मार्च में शामिल नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारा बुलंद किया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में माले कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे.

पढ़ें- उफ्फ ये महंगाई! पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के साथ-साथ खाने की चीजों के दाम में भी लगी 'आग'

भगत सिंह चौक के पास पहुंचकर नुक्कड़ सभाः भगत सिंह चौक पर पहुंचकर भाकपा माले नेताओं ने नुक्कड़ सभा कर महंगाई की नीति पर सरकार के रवैये पर हमला बोला है. इस दौरान नेताओं ने देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने की मांग की. भाकपा माले नेताओं ने बढ़ती महंगाई के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया.

महंगाई और बेरोजगारी से आम लोग परेशानः भाकपा माले के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने (Petrol Diesel Price Hike) से महंगाई किचन तक पहुंच गई है. इस दौरान नेताओं ने कहा कि कमजोर आर्थिक नीतियों के कारण आम लोग महंगाई की मार से परेशान हैं. कोरोना के बाद से लगातार रोजगार के अवसर कम होने से बेरोजगारी बढ़ी है. इस पर बढ़ती महंगाई ने लोगों के जीवन के मुश्किल बना दिया है.

पढ़ें- हाय री गर्मी! अब तो पेट्रोल और डीजल से भी महंगा हुआ नींबू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.