पटना: भाकपा माले ने बिहार के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी व बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के निधन पर शोक जताया है. पार्टी ने उनके परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है. माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि बिहार में स्थिति काफी चिंताजनक हैं. मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं.
कुणाल ने कहा कि जब बड़े अधिकारियों का ये हाल है. तब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार के गरीब और आम जनता किस स्थिति से गुजर रहे होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण मौतों के आंकडे तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करें. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके.
‘इस संकट की घड़ी में हम सभी को मिलकर काम करना है. सरकार से हमारी अपील है कि वह यथासंभव अस्थाई अस्पतालों का निर्माण और ऑक्सीजन सप्लाई के उपकरणों को प्राथमिकता से उपलब्ध करवाएं. ताकि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ना हो और बेड की कमी वजह से और अधिक जानें ना जाए.’- कुणाल, राज्य सचिव भाकपा माले