पटना: सरकार ने सभी सरकारी संस्थानों में कोविड-19 के गाइडलाइंस को गंभीरता से पालन कराने का निर्देश दिया है. मगर प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में कोविड-19 के गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ रही है. अस्पताल में लोग सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
750 है एक्टिव मामलों की संख्या
प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है और बीते 10 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामले 400 से बढ़कर 1900 से अधिक हो गए हैं. प्रदेश में पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां रोजाना 100 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. पटना में एक्टिव मामलों की संख्या 750 हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने पटना के सभी अस्पतालों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- देहदान कर बिहार के मिथिलांचल की वसुधा ने पेश की मिसाल, किसी और की जिंदगी होगी रोशन
नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
पीएमसीएच के ओपीडी में लोगों की एक जगह पर काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है. ओपीडी में दिखाने आए मरीज काफी संख्या में एक दूसरे से सटकर कतार में खड़े नजर आ रहे हैं. ऐसे में यहां से संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना बन रही है. पीएमसीएच में ओपीडी के सामने बिना मास्क पहने खड़े मोहम्मद शहजाद से हमने इस लापरवाही की वजह पूछी. उन्होंने बहाना बनाते हुए कहा कि थोड़ी देर पहले मास्क का रबर टूट गया, जिस वजह से उसे फेंक दिया है.
'अस्पताल में कभी-कभी सुरक्षाकर्मी लोगों को मास्क के लिए जरूर टोक रहे हैं. मगर सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करवाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सभी जगह ओपीडी में काफी भीड़ लगी हुई है और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम टूट रहा है.' -शहजाद, स्थानीय निवासी
मरीजों की काफी संख्या में लगी भीड़
PMCH के दवा काउंटर पर दवा खरीद रहे रंजन कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएमसीएच में कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है.
'ओपीडी में एक बार में ही काफी संख्या में मरीजों को बुला लिया जा रहा है. अंदर में मरीजों की भीड़ लग जा रही है. अस्पताल परिसर में काफी संख्या में लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं. मगर उनको कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है. लोगों में कोरोना गाइडलाइंस की जागरूकता फैलाने का भी प्रयास होता नजर नहीं आ रहा है.' -रंजन कुमार, मरीज के परिजन
यह भी पढ़ें- बिहार के किसान ने उगाई 'हॉप शूट्स', बीयर बनाने में आता है काम, कीमत एक लाख रुपये प्रति किलो
सुरक्षाकर्मी के सामने लगी है भीड़
'पीएमसीएच का दवा काउंटर हो या फिर विभिन्न विभागों का ओपीडी. सभी जगह लोगों की भीड़ है. सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने वाला कोई नहीं है. सुरक्षाकर्मी एक जगह बैठे हुए हैं और उनके सामने भीड़ लगी हुई है. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पताल में कोई पहल होता नजर नहीं आ रहा है. बताते चलें कि पीएमसीएच कैंपस में सभी के लिए मास्क अनिवार्य है. इसके साथ ही सभी विभागों में सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलो करानी है. मगर संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसको लेकर कोई गंभीरता नजर नहीं आ रही है.' -रोहित कुमार, मरीज के परिजन