ETV Bharat / city

पैक्स चुनाव 2022: भैंसवा पंचायत में शांतिपूर्ण तरीके से बंपर वोटिंग, मतों की गिनती जारी - ईटीवी न्यूज

पटना के मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है. कुल 78. 42% मतदान हुआ है. जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय मसौढ़ी में मतगणना का कार्य रात 9:00 बजे से शुरू कर दी गई है. देर रात तक वोटों की गिनती चलेगी उसके बाद ही विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

पैक्स चुनाव 2022
पैक्स चुनाव 2022
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना के भैंसवां पंचायत में पैक्स चुनाव (PACS election in Patna) को लेकर सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक मतदान हुआ. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. कुल 78.42% मतदान हुआ है. पिछले साल महज 48% ही मतदान हुआ था. कुल वोटरों की संख्या 1236 थी, जहां 946 वोटरों ने इस बार अपना मत दिया है. प्रखंड कार्यालय मसौढ़ी में वोटों की गिनती चल रही है. फिलहाल अध्यक्ष पद को लेकर वोटों की गिनती की जा रही है, देर रात तक वोटों की गिनती चलेगी. कुल 1236 मतदाताओं में से 946 मतदाताओं ने अपना इस बार मत का प्रयोग किया है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में पैक्स चुनाव को लेकर आज से नामांकन शुरू, पहले दिन 13 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

पटना में पैक्स चुनाव की वोटों की गिनती : एक लंबे अरसे बाद मसौड़ी प्रखंड के भैंसवां में पंचायत में पैक्स का चुनाव संपन्न हुआ (Counting of votes for PACS election in Patna) है और इस बार बंपर वोटिंग हुई है. 1236 मतदाताओं में 946 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया है. प्रखंड कार्यालय में बैलट बॉक्स खुल गया है और वोटों की गिनती चल रही है. देर रात तक यह वोटों की गिनती की जा सकती है.

देर रात आएंगे परिणाम : 9:00 बजे से वोटों की गिनती के प्रक्रिया शुरू की गई है. पहले अध्यक्ष पद की वोटों की गिनती चल रही है, उसके बाद 22 कार्यकारिणी सदस्यों की वोटों की गिनती की जाएगी. दो सगे भाइयों के बीच चुनावी दगल है, एक लाल बिहारी प्रसाद यादव तो दूसरे राजकिशोर प्रसाद यादव हैं जो दोनों सगे भाई हैं. अब देखना यह है कि दोनों में से कौन विजय उम्मीदवार बनते हैं.


मतदान शांतिपूर्ण संपन्न : मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया ता. अब वोटों की गिनती चल रही है, रात 9:00 बजे से वोटिंग की गिनती शुरू हुई है, पहले अध्यक्ष पद की वोटों की गिनती होगी. जो देर रात तक चलेगी और अंत में विजय प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

पटना: राजधानी पटना के भैंसवां पंचायत में पैक्स चुनाव (PACS election in Patna) को लेकर सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक मतदान हुआ. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. कुल 78.42% मतदान हुआ है. पिछले साल महज 48% ही मतदान हुआ था. कुल वोटरों की संख्या 1236 थी, जहां 946 वोटरों ने इस बार अपना मत दिया है. प्रखंड कार्यालय मसौढ़ी में वोटों की गिनती चल रही है. फिलहाल अध्यक्ष पद को लेकर वोटों की गिनती की जा रही है, देर रात तक वोटों की गिनती चलेगी. कुल 1236 मतदाताओं में से 946 मतदाताओं ने अपना इस बार मत का प्रयोग किया है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में पैक्स चुनाव को लेकर आज से नामांकन शुरू, पहले दिन 13 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

पटना में पैक्स चुनाव की वोटों की गिनती : एक लंबे अरसे बाद मसौड़ी प्रखंड के भैंसवां में पंचायत में पैक्स का चुनाव संपन्न हुआ (Counting of votes for PACS election in Patna) है और इस बार बंपर वोटिंग हुई है. 1236 मतदाताओं में 946 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया है. प्रखंड कार्यालय में बैलट बॉक्स खुल गया है और वोटों की गिनती चल रही है. देर रात तक यह वोटों की गिनती की जा सकती है.

देर रात आएंगे परिणाम : 9:00 बजे से वोटों की गिनती के प्रक्रिया शुरू की गई है. पहले अध्यक्ष पद की वोटों की गिनती चल रही है, उसके बाद 22 कार्यकारिणी सदस्यों की वोटों की गिनती की जाएगी. दो सगे भाइयों के बीच चुनावी दगल है, एक लाल बिहारी प्रसाद यादव तो दूसरे राजकिशोर प्रसाद यादव हैं जो दोनों सगे भाई हैं. अब देखना यह है कि दोनों में से कौन विजय उम्मीदवार बनते हैं.


मतदान शांतिपूर्ण संपन्न : मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया ता. अब वोटों की गिनती चल रही है, रात 9:00 बजे से वोटिंग की गिनती शुरू हुई है, पहले अध्यक्ष पद की वोटों की गिनती होगी. जो देर रात तक चलेगी और अंत में विजय प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.